बैंकिंग सेवाएं एक जुलाई से मंहगी होने जा रही हैं। एक जुलाई से जीएसटी लागू होने वाला है। इसके दायरे में बैंकिंग सेवाओं को भी लाया गया है।
बैंकों पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत तय है। लेकिन अब बैंकिंग सेवाओं पर टैक्स में तीन प्रतिशत की बढोतरी से खाता धारकों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। कई बैंकों ने इसकी सूचना भी देना शुरू कर दिया है।
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक इस वजह से एटीएम से पैसे निकालने, बैंकों में पैसा जमा करना, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर, चेक बुक लेना व पासबुक की फीस में भी बढ़वा होगा।
अभी तक फ्री लिमिट के बाद एटीएम से पैसे निकालने के लिए 20 रुपए पर ट्रांसेक्शन लिया जाता है। लेकिन एक जुलाई से इसमें 18 फीसदी की टैक्स बसूला जाएगा।
बैंक लोन प्रोसेसिंग फीस पर भी अब 18 फीसदी टैक्स देना होगा। यानी 5000 रुपए के लोन पर 900 रुपए टैक्स देना होगा। इसी तरह बैंक स्टेटमेंट और लोन स्टेटमेंट पर भी टैक्स देना होगा।