गुरुवार की सुबह जब देहरादून की सड़कों पर पीला 'हाथी' उतरा तो मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहा।
सुबह छह बजे घंटाघर से आईएसबीटी तक प्रस्तावित मॉडल रोड के लिए देहरादून में 370 जगहों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस दौरान व्यापारियों ने खूब विरोध किया। इतना ही नहीं पुलिस को जबरन लोगों को अतिक्रमण वाली जगह से हटाना पड़ा।
शहरी विकास मंत्री के आदेश पर जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने अतिक्रमण हटाओ महाअभियान को लेकर नौ मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई। इसके बाद नगर निगम और मजिस्ट्रेटों के जरिये आइएसबीटी टर्नर रोड से लेकर घंटाघर तक मुनादी भी करा दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि आईएसबीटी टर्नर रोड से लेकर घंटाघर तक की सड़क को राजधानी के मॉडल रोड के तौर पर विकसित किया जाना है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, जलसंस्थान समेत तमाम सरकारी विभागों की ओर से कवायद जारी है लेकिन मॉडल रोड बनाने में बड़ी बाधा अतिक्रमण है।
प्रशासन के ही आंकड़ों पर नजर डाले तो नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के संयुक्त सर्वे में इस रोड पर 374 पक्के अतिक्रमण चिन्हित किए थे। जहां लोगों ने मकान के साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोल लिए हैं। इन्हें हटाने के लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की ओर से नोटिस जारी किए गए लेकिन कब्जेदारों पर कोई असर नहीं हुआ। ऐसे में अब शहरी विकास मंत्री के आदेश पर कब्जों को हटाने को लेकर महाअभियान चलाया जा रहा है।