अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की शानो-शौकत देखकर उससे यारी करने वाले अंकित गुप्ता और सौरभ भाष्कर भी लग्जरी लाइफ स्टाइल की महत्वाकांक्षा से सलाखों के पीछे पहुंच गए। सौरभ बीटेक पास है।
अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने पुलकित से नजदीकियां बढ़ाई। जबकि अंकित दोनों से काफी छोटा है। पुलकित की महंगी चमचमाती कारों और घूमने-फिरने के शौक ने अंकित को भी अंकिता हत्याकांड का गुनहगार बना दिया।
Ankita Murder Case: अंकिता के परिवार को दिया जाएगा 25 लाख का मुआवजा, सीएम धामी ने की घोषणा
अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी हरिद्वार के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य स्वदेशी भवन आर्य नगर में रहता है। जबकि अंकित गुप्ता का परिवार दयानंद नगरी ज्वालापुर में रहता है। सौरभ भाष्कर का परिवार सूरज नगर में रहता है।
Ankita Murder Case: पुलकित के फोन से खुल सकते हैं कई राज! अगर पानी में गिरा तो कैसे होती रही थी बात...
तीनों कालोनियां ज्वालापुर थाना क्षेत्र में आती हैं। पुलकित आर्य पूर्व मंत्री डा. विनोद आर्य का छोटा बेटा है। डा. विनोद आर्य ज्वालापुर क्षेत्र का रसूखदार परिवार है। हर कोई उस परिवार की शानो शौकत देखकर नजदीकियां बढ़ाना चाहता है। पुलकित आर्य की लग्जरी जिंदगी देखकर 19 वर्षीय अंकित और 35 साल का सौरभ भी उसके करीब पहुंच गए।
अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने पुलकित से नजदीकियां बढ़ाई। जबकि अंकित दोनों से काफी छोटा है। पुलकित की महंगी चमचमाती कारों और घूमने-फिरने के शौक ने अंकित को भी अंकिता हत्याकांड का गुनहगार बना दिया।
Ankita Murder Case: अंकिता के परिवार को दिया जाएगा 25 लाख का मुआवजा, सीएम धामी ने की घोषणा
अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी हरिद्वार के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य स्वदेशी भवन आर्य नगर में रहता है। जबकि अंकित गुप्ता का परिवार दयानंद नगरी ज्वालापुर में रहता है। सौरभ भाष्कर का परिवार सूरज नगर में रहता है।
Ankita Murder Case: पुलकित के फोन से खुल सकते हैं कई राज! अगर पानी में गिरा तो कैसे होती रही थी बात...
तीनों कालोनियां ज्वालापुर थाना क्षेत्र में आती हैं। पुलकित आर्य पूर्व मंत्री डा. विनोद आर्य का छोटा बेटा है। डा. विनोद आर्य ज्वालापुर क्षेत्र का रसूखदार परिवार है। हर कोई उस परिवार की शानो शौकत देखकर नजदीकियां बढ़ाना चाहता है। पुलकित आर्य की लग्जरी जिंदगी देखकर 19 वर्षीय अंकित और 35 साल का सौरभ भी उसके करीब पहुंच गए।