अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में उत्तराखंड बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर व स्कूल स्तर पर अव्वल रहे 139 मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को होटल नरेंद्र पैलेस के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह ऐंठानी, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, एसपी लोकेश्वर सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चंद्र सिंह रावत, समाजसेवी नरेंद्र खेतवाल, अमर उजाला के यूनिट हैड डीडी जोशी ने किया।