विज्ञापन

IPL Qualifier-1: 'यही तो धोनी की खूबसूरती है....', गुजरात की हार के बाद हार्दिक ने माही की तारीफ में बांधे पुल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 24 May 2023 09:26 AM IST
Qualifier-1: Gujarat Titans Captain Hardik Pandya praises CSK Captain MS Dhoni Captaincy; CSK vs GT IPL 2023
1 of 7
आईपीएल 2023 में मंगलवार को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालिफायर में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया। चार बार की चैंपियन सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। मैच के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने धोनी और उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ की। हार्दिक ने बताया कि मैच में गुजरात से कहां गलती हुई और कैसे सीएसके ने इसका फायदा उठाया।
Qualifier-1: Gujarat Titans Captain Hardik Pandya praises CSK Captain MS Dhoni Captaincy; CSK vs GT IPL 2023
2 of 7
विज्ञापन
गुजरात की हार पर क्या बोले हार्दिक?
हार्दिक ने कहा- मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी में अच्छा किया, लेकिन कुछ बुनियादी गलतियां हुईं। इससे हमें मैच में नुकसान हुआ। हमारे पास जिस तरह के गेंदबाज थे, मुझे लगा कि हमने 15 अतिरिक्त रन दिए। बहुत सी चीजें हमने सही कीं। हमने बीच-बीच में कुछ सॉफ्ट गेंदें और स्लोअर वन फेंकी। हम अपनी योजनाओं पर अमल कर रहे थे और फिर बीच में हमने कुछ रन दे दिए। मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर ज्यादा गौर करने की जरूरत है। हमें दो दिन बाद खेलना (क्वालिफायर-2) है। फाइनल में पहुंचने के लिए हमें एक और मैच खेलना है। बस उन चीजों पर ध्यान दें जो हमने इस सीजन में वास्तव में अच्छा किया है। 
विज्ञापन
Qualifier-1: Gujarat Titans Captain Hardik Pandya praises CSK Captain MS Dhoni Captaincy; CSK vs GT IPL 2023
3 of 7
हार्दिक ने अपने आदर्श धोनी की तारीफ की
माही की कप्तानी की तारीफ में हार्दिक ने कहा- यही धोनी की खूबसूरती है। अपने दिमाग से और जिस तरह से वह गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हैं, वह सुनिश्चित करते हैं कि आपको लगेगा कि वह अपने टोटल में 10 रन और जोड़ रहे हैं। हम विकेट गंवाते रहे और धोनी यह सुनिश्चित करते रहे कि वह सही गेंदबाजों का इस्तेमाल करें। उनके लिए खुश हूं। अगर हम अगला मैच जीतते हैं तो रविवार को फिर से धोनी के खिलाफ मैच खेलना वाकई अच्छा होगा। जीवन में अफसोस अच्छा नहीं होता, हमें उम्मीद थी कि ओस आएगी, नहीं आई। हमने 15 रन अतिरिक्त दिए और हमने दोनों विभागों में सही काम नहीं किया। हम दो दिनों के बाद फिर से मैच खेलेंगे और उम्मीद है कि अच्छा करेंगे।
Qualifier-1: Gujarat Titans Captain Hardik Pandya praises CSK Captain MS Dhoni Captaincy; CSK vs GT IPL 2023
4 of 7
विज्ञापन
लखनऊ बनाम मुंबई मैच पर हार्दिक का बयान
हार्दिक से यह पूछे जाने पर कि क्या वह बुधवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला देखेंगे? उन्होंने कहा, ''हां, मेरा भाई (क्रुणाल पांड्या) खेल रहा है, मुझे उम्मीद है कि मैं उनसे अहमदाबाद में मिलूंगा।'' क्रुणाल लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान हैं और उनकी टीम को बुधवार को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से भिड़ना है। एलिमिनेटर भी चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद क्वालिफायर-दो और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Qualifier-1: Gujarat Titans Captain Hardik Pandya praises CSK Captain MS Dhoni Captaincy; CSK vs GT IPL 2023
5 of 7
विज्ञापन
मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो चेपक में खेले गए पहले क्वालिफायर में हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत शानदार रही थी। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई। ऋतुराज 44 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डेवोन कॉनवे ने 34 गेंदों में चार चौके की मदद से 40 रन की पारी खेली। शिवम दुबे एक रन, अजिंक्य रहाणे 17 रन, अंबाती रायुडू 17 रन और धोनी एक रन बनाकर आउट हुए। जडेजा और मोईन ने आखिर में कुछ बड़े शॉट्स लगाकर चेन्नई को 20 ओवर में 172 के स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा 16 गेंदों में दो चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मोईन चार गेंदों में नौ रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। दर्शल नालकंडे, राशिद खान और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें