दिलजीत दोसांज और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म सूरमा शुक्रवार 13 जुलाई को रिलीज हुई। फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है और इसकी ओपनिंग कमाई करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह फिल्म हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्टार खिलाड़ी पर बनी बायोपिक पर्दे पर औंधे मुंह गिरी हो। इतिहास गवाह है कि खिलाड़ियों पर बनी फिल्मों ने पर्दे पर अंधी कमाई की है।
दंगल
पूर्व रेसलिंग चैंपियन महावीर फोगाट और उनकी बेटियों पर बनी फिल्म 'दंगल' ने बॉलीवुड के पर्दे पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। भारतीय रेसलर गीता-बबीता की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म ने 387.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में महावीर फोगाट का किरदार आमीर खान ने निभाया था।
एमएस धोनी द अनटोल्ट स्टोरी
सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ट स्टोरी' भी सबसे सफल बायोपिक में से एक है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी इस फिल्म ने पर्दे पर 133.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
भाग मिल्खा भाग
पूर्व ओलंपिक चैंपियन मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' भी कमाई के मामले में पीछे नहीं रही है। इस फिल्म ने 108.93 करोड़ रुपये छापे थे। फिल्म में मिल्खा सिंह का किरदार फरहान अख्तर ने बखूबी निभाया था।
मैरी कोम
देश की सबसे बड़ी महिला मुक्केबाज मैरी कोम पर बनी फिल्म दर्शकों को भले ही बहुत ज्यादा पसंद नहीं आई थी, लेकिन इस फिल्म ने भी बड़ी आसानी से 56.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म में मैरी कोम का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था।