कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार को आईपीएल के 13वें सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। दुबई में खेले गए मुकाबले में केकेआर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक की अजेय टीम राजस्थान रॉयल्स को मात दी। इस जीत के साथ ही केकेआर चार अंकों के साथ अंक तालिका में भी ऊपर पहुंच गई है। कोलकाता की इस जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन पांच खिलाड़ियों के दम पर केकेआर को मिली जीत।