दिल्ली की टीम गुरुवार को हैदराबाद का सामना करने उतरेगी। इंडियन टी-20 लीग का यह 16वां मुकाबला होगा, जो दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें दो मैचों में जीत जबकि दो मैचों में हार मिली है। वही हैदराबाद ने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो मैचों में जीत जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के कौन से 11 धुरंधर मैदान में उतर सकते हैं...
मिडिल ऑर्डर
कप्तान श्रेयस अय्यर, कॉलिन इनग्राम और ऋषभ पंत जैसे तूफानी बल्लेबाज इस टीम की मध्यमक्रम बल्लेबाजी को मजबूत बनाते हैं। पिछले मैच में इन तीनों ही बल्लेबाजों ने क्रमश: 28 रन, 38 रन और 39 रन बनाए थे। पंजाब के खिलाफ उनकी तेज तर्रार पारी यह बताती है कि वो कितनी तेजी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने में माहिर हैं।
ऑलराउंडर्स
दिल्ली के पास ऑलराउंडर के रूप में क्रिस मॉरिस और हनुमा विहारी जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। पंजाब के खिलाफ मैच में क्रिस मॉरिस का बल्ला तो खामोश रहा था, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने धमाल मचाते हुए शानदार तीन विकेट चटकाए थे। इस बार भी टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। वैसे लगातार फ्लॉप चल रहे हनुमा विहारी के स्थान पर टीम किसी दूसरे खिलाड़ी को आजमा सकती है।
गेंदबाजी
कगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, हर्षल पटेल और आवेश खान टीम की गेंदबाजी को मजबूत बनाते हैं। पिछले मैच में रबाडा और लामिछाने ने दो-दो विकेट चटकाए थे। हालांकि आवेश खान और हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए थे। इस बार टीम चाहेगी कि ये खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन करें।
नोटः यह महज एक आंकलन है, असली प्लेइंग इलेवन का पता तो मैच के दिन टॉस के बाद ही लगेगा।