भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच गई है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और अन्य खिलाड़ी ढाका पहुंचे। वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को ढाका में खेला जाएगा।
टीम इंडिया दौरे पर पहले वनडे और फिर टेस्ट सीरीज खेलेगी। तीन वनडे मुकाबले चार, सात और 10 दिसंबर को होने हैं। 14 दिसंबर और 22 दिसंबर से दो टेस्ट खेले जाएंगे। टीम इंडिया 2015 के बाद पहली बार बांग्लादेश में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलेगी। भारत उसी साल वहां एक टेस्ट मैच भी खेला था।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को फ्लाइट से अपने साथियों के साथ एक सेल्फी शेयर की। कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें टीम के बाकी साथियों के साथ फ्लाइट में देखा जा सकता है। विराट द्वारा शेयर की गई सेल्फी में उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा को भी देखा जा सकता है।
मोहम्मद सिराज ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर लगाई है। उनके साथ सेल्फी में ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं। साथ ही पीछे उपकप्तान केएल राहुल दिखाई दे रहे हैं। राहुल न्यूजीलैंड में टीम के साथ नहीं थे।
एक सेल्फी दीपक चाहर ने भी शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर लगाई है, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर दिखाई दे रहे हैं। सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।