भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ पूरी तरह फिट हो गए हैं और मैच से पहले अभ्यास सत्र में भी टीम के साथ नजर आए। बीसीसीआई ने अभ्यास सत्र की फोटो शेयर की है, जिसमें कोच द्रविड़ खिलाड़ियों के साथ बात करते दिखे। कोलकाता में दूसरे वनडे के दौरान राहुल द्रविड़ को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी। डॉक्टरों ने उनकी जांच भी की थी और उन्हें बेंगलुरू भेज दिया गया था। हालांकि, उनकी हालत सामान्य है और वह टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने तीसरे वनडे से पहले खिलाड़ियों को जमकर अभ्यास कराया।
तीसरे वनडे से पहले युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव के साथ वॉशिंगटन सुंदर ने भी जमकर अभ्यास किया। सुंदर को सीरीज के शुरुआती दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में अक्षर पटेल की जगह उन्हें इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।
तीसरे मैच से पहले शुभमन गिल ने भी जमकर अभ्यास किया। गिल वनडे में भारत के लिए कमाल कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इस सीरीज में भी वह पहले मैच में बेहतरीन लय में थे, लेकिन शतक से चूक गए थे। तीसरे मैच में गिल बड़ी पारी खेल सकते हैं।
ईशान किशन ने भी तीसरे मैच से पहले अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। यह अभ्यास सत्र वैकल्पिक था। ऐसे में कई खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हुए, लेकिन किशन ने जमकर प्रैक्टिस की। तीसरे मैच में उन्हें लोकेश राहुल की जगह खेलने का मौका मिल सकता है।
सूर्यकुमार यादव ने भी वैकल्पिक अभ्यास सत्र में जमकर बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार को भी तीसरे मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। वह टी20 में भारत के लिए पिछले एक साल से कमाल कर रहे हैं, लेकिन वनडे में अपने नाम के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं। इस मैच में मौका मिलने पर वह वनडे टीम में भी अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।