क्रिकेट चुस्ती और फूर्ती का खेल का है और आज के दौर में फिटनेस को क्रिकेट में बेहद ही अहम माना जाता है। भारतीय टीम को देखें तो कप्तान कोहली ने फिटनेस की मिसाल पेश की है। बीसीसीआई यो-यो टेस्ट कराती है, इसमें पास होने के बाद ही किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिलती है। इसमें युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी असफल हुए हैं, लेकिन क्रिकेट में एक दौर ऐसा भी था जब अधिक वजन वाले खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से पूरे विश्व में नाम कमाया। आइए जानते हैं ऐसे ही चार महान खिलाड़ियों के बारे में।