भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर हाल ही में गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने आगरा के फाइव स्टार होटल में सात फेरे लिए। दीपक ने शादी में खास दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया था। दीपक के भाई और पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर और उनकी पत्नी ईशानी भी शादी में मौजूद रहीं। अब दीपक और जया हनीमून पर जा रहे हैं।
इसके लिए दीपक की बहन और एक्ट्रेस मालती चाहर ने भाई को खास सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भाई दीपक को शादी की बधाई दी और उनके मजे भी लिए। मालती ने हनीमून पर दीपक को पीठ का ध्यान रखने की सलाह दी है। दरअसल, दीपक पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से जूझ रहे थे। इसी वजह से उन्होंने आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं लिया था।
मालती ने इंस्टाग्राम पर लिखा- अब लड़की हमारी हुई। दोनों को वैवाहिक जीवन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। दीपक चाहर हनीमून के दौरान तुम अपनी पीठ का ध्यान रखना। वर्ल्ड कप आने वाला है। इसके साथ ही मालती ने मजाक वाली इमोजी भी लगाई है।
दीपक चाहर चोट की वजह से फरवरी से क्रिकेट क्रिकेट से दूर हैं। वह 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए टी-20 मैच में चोटिल हुए थे। तब उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी की समस्या थी। इसके बाद वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब कर रहे थे। आईपीएल के लिए फिटनेस हासिल की जल्दी में दीपक को पीठ में चोट लग गई। साथ ही आईपीएल 2022 में कोई मुकाबला नहीं खेला।
नीलामी में 14 करोड़ रुपये में बिके थे दीपक
दीपक चाहर को आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। वे ईशान किशन के बाद नीलामी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। 2018 की नीलामी में उन्हें सिर्फ 80 लाख रुपये मिले थे। हालांकि, टीम इंडिया के लिए कुछ शानदार प्रदर्शनों के बाद उनकी कीमत में बढ़ोतरी हुई।