कैरेबियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र का आगाज 18 अगस्त से वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद एंड टोबैगो में होगा। खिताबी मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। इस लीग में छह टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। कोरोना महामारी के चलते सभी मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। मैच केवल दो वेन्यू टारोउबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी और पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में होंगे। पिछली बार बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने दूसरी बार सीपीएल का खिताब अपने नाम किया था। आइए जानते हैं सीपीएल की सभी टीमों के स्क्वॉड के बारे में...