टीम इंडिया ने लगातार हार का सिलसिला तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे अपने नाम किया और सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गई। कैनबरा में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने तीनों क्षेत्रों में पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, ऐसे आइए जानते हैं उन सभी उपलब्धियों के बारे में।
विराट कोहली इस मैच में 23 रन पूरे करते ही वनडे में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।
रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी की। दोनों ने भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया।
रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने इस मैच में 50 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को लगातार चौथी बार आउट किया। वह कोहली को लगातार मैचों में सबसे अधिक बार आउट करने वाले पहले खिलाड़ी बने।