लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Ertiga Vs Carens: मारुति अर्टिगा और किया कैरेंस में कौन है बेस्ट, जानें फीचर्स, कीमत से लेकर सबकुछ

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Mon, 12 Sep 2022 05:10 PM IST
इंडिया में बेस्ट एमपीवी
1 of 7
कोई भी कार खरीदने से पहले हम अपना बजट और जरूरत दोनों को ही प्राथमिकता देते हैं। इसके बाद हम किसी कार को फाइनल करते हैं। ऐसे ही अगर आप आठ से दस लाख रुपये तक की ऐसी कार चाहते हैं जिसमें आप अपने पूरे परिवार के साथ आराम से घूमने जा सकें तो आपके लिए एमपीवी सेगमेंट में आने वाली अर्टिगा और कैरेंस अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं। इस खबर में हम दोनों की ही खूबियां, खामियां और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

 

मारुति अर्टिगा

मारुति अर्टिगा
2 of 7
विज्ञापन
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति की एमपीवी है अर्टिगा। इसे निजी तौर पर भी और टैक्सी के तौर पर भी बेहद पसंद किया जाता है। मौजूदा अर्टिगा में कंपनी की ओर से पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इसके नौ वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी शामिल हैं। अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 8.41 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपये है।
विज्ञापन

किया कैरेंस

किया कैरेंस
3 of 7
साउथ कोरियन कार कंपनी किया ने भारत में अपनी पहली एमपीवी कैरेंस को पेश किया था। इस एमपीवी को कुछ खास फीचर्स के साथ पेश करके कंपनी ने सेगमेंट में बढ़त बनाने की कोशिश भी की थी। किआ कैरेंस कुल 5 वैरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में आती है। कैरेंस की एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.59 लाख रुपये तक जाती है।

कैसे हैं फीचर्स

किया कैरेंस
4 of 7
विज्ञापन
अर्टिगा के बेस वैरिएंट से ही कंपनी प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, फ्रंट एसी, पावर विंडो देती है। वहीं कैरेंस का बेस वैरिएंट टू टोन इंटीरियर के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, पांच यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, थर्ड रो 50-50 स्पिलिट सुविधा, दूसरी और तीसरी रो के लिए एसी वेंट्स के साथ आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ये हैं सेफ्टी फीचर्स

मारुति अर्टिगा
5 of 7
विज्ञापन
अर्टिगा में सेफ्टी के लिए बेस वैरिएंट से ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स हैं। कैरेंस का बेस वैरिएंट हो या फिर टॉप वैरिएंट सभी में छह एयरबैग दिए जाते हैं। इसके अलावा इसके बेस वैरिएंट में ही ईएससी, वीएसएम, बीएएस, एचएसी, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, आल व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;