त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है और कंपनियां पूरे सालभर इस मौके का इंतजार करती हैं, वहीं ग्राहक भी बड़ी खरीदारी के लिए इन त्योहारों को ही प्राथमिकता देते हैं। खासकर कारों को लेकर तो यही आम धारणा है। अक्तूबर में नवरात्र-दशहरा पर इसका असर भी देखने को मिला और ऑटो कंपनियों ने पहले के मुकाबले अच्छी बिक्री की। इसकी वजह भी है, क्योंकि उन्हें इस दौरान अच्छी डील्स मिल जाती हैं। वहीं कुछ लोग दिसंबर का इंतजार करते हैं, जब ऑटो कंपनियां स्टॉक खत्म करने के लिए एक से बढ़ कर एक जबरदस्त ऑफर्स पेश करती हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या कार या बाइक की खरीदारी के लिए ये त्योहार बेहतर हैं या दिसंबर का इंतजार करने में समझदारी है...