अगर आप कारों में दिलचस्पी रखते हैं तो ही आप एसयूवी और एमपीवी में फर्क कर पाएंगे नहीं तो आपको इन दोनों सेगमेंट की गाड़ियां एक जैसी ही लगेंगी। आपकी इसी मुश्किल को हम इस खबर के जरिए आसान बना रहे हैं।
एसयूवी
इसका मतलब होता है स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल। इनमें नाम के मुताबिक एडवेंचर, स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई क्षमता होती हैं। इस सेगमेंट की गाड़ियों में ऑफ रोड ड्राइव करने की क्षमता भी होती है इसके अलावा इनका ग्राउंड क्लियरेंस भी अन्य सेगमेंट की गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा होता है। इन सब खूबियों के कारण इस सेगमेंट की गाड़ियां आसानी से कहीं पर भी जाने की क्षमता रखती है फिर चाहें वो पहाड़ पर चढ़ना हो या खाई में उतरना, रेगिस्तान में चलना हो या फिर नदी को पार करना ऐसी गाड़ियां आसानी से ये सब काम करने में सक्षम होती हैं। आजकल माइक्रो एसयूवी, मिड एसयूवी और फुल एसयूवी ऑप्शंस मिलते हैं।
एमपीवी
एमपीवी का मतलब होता है मल्टी पर्पज व्हीकल। नाम से ही पता चलता है कि इन गाड़ियों को कई तरह के कामों में उपयोग किया जा सकता है। ऐसी गाड़ियों को इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे इनमें ज्यादा सामान या फिर ज्यादा लोगों को ले जाया जा सके। आमतौर पर एमपीवी पांच और सात सीटर वाली गाड़ियां होती हैं। बीच की सीट पर ड्राइवर सीट जैसे ऑप्शन भी इस तरह की गाड़ियों में दिए जाते हैं और आखिरी लाइन की सीटें आसानी से फोल्ड हो जाती हैं जिससे गाड़ी में ज्यादा सामान रखा जा सकता है। एमपीवी सेगमेंट की गाड़ियां उन लोगों के लिए ज्यादा मुफीद रहती हैं जिनका परिवार बड़ा होता है और सभी एकसाथ घूमने जाते हैं।
क्या होती है कीमत
एमपीवी सेगमेंट की गाड़ियां छह लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू हो जाती हैं। रेनो ने भारत में ट्राइबर को पेश किया था जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.91 लाख रुपये है। जबकि एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों की एक्स शोरूम कीमत भी करीब छह लाख रुपये के आस-पास से शुरू हो जाती है। टाटा ने कुछ समय पहले पंच एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारा था जिसकी कीमत 5.92 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है।
एमपीवी या एसयूवी में से कौन है बेहतर
दोनों ही सेगमेंट की गाड़ियों की खूबियां अलग हैं लेकिन अगर आप ऑफ रोडिंग के साथ सामान्य से ऊंची गाड़ी पसंद करते हैं तो आप एसयूवी सेगमेंट की ओर जा सकते हैं लेकिन अगर आपका परिवार बड़ा है सभी साथ जाना पसंद करते हैं इसके अलावा आपको सामान भी ज्यादा ले जाना होता है तो आप एमपीवी का चुनाव कर सकते हैं।