Volkswagen India (फॉक्सवैगन इंडिया) ने भारतीय बाजार में VW Tiguan Exclusive Edition (टिगुआन एक्सक्लूसिव एडिशन) लॉन्च किया है। टिगुआन एक्सक्लूसिव एडिशन एसयूवी को 7-स्पीड DSG और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया है। नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition की एक्स-शोरूम कीमत 33.49 लाख रुपये तय तय की गई है। स्टैंडर्ड टिगुआन एसयूवी की तुलना में इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं। नई VW Tiguan Exclusive Edition एसयूवी को दो कलर स्कीम में पेश किया गया है। इसमें प्योर व्हाइट और ऑरिक्स व्हाइट जैसे रंग शामिल हैं।
नई कार के लॉन्च पर फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक, आशीष गुप्ता ने कहा, "फॉक्सवैगन टिगुआन हमारी ग्लोबल बेस्ट-सेलर है जिसे ग्राहकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। टिगुआन में एडिशनल डिजाइन और यूटिलिटी फीचर्स के साथ 'एक्सक्लूसिव एडिशन' पेश करने की हमें खुशी है, जो कार की अपील को और बढ़ाते हैं।"