ऑटो सेक्टर एक बार फिर से नई उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है। महामारी के बावजूद कार कंपनियों ने अपनी कारों की लॉन्चिंग जारी रखी। साथ ही, ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। साल की दूसरी छमाही शुरू हो चुकी है, और कुछ दिनों बाद ही त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा, अकेले अगस्त से नवंबर तक एक दर्जन से ज्यादा कारें सड़कों पर दौंड़गी, आइए जानते हैं इन कारों के बारे में...