फ्रेंच ऑटो कंपनी सिट्रॉन ने अप्रैल महीने में अपनी पहली एसयूवी Citroen C5 Aircross लॉन्च की थी। हालांकि उसके बाद कई राज्यों में लॉकडाउन लग गया, बावजूद इसके कंपनी ने अप्रैल में ही 230 यूनिट्स की बिक्री की है। सी5 एयरक्रॉस का मुकाबला जीप कंपास, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से है। C5 Aircross की कीमत 34.7 लाख से लेकर 37.2 लाख रुपये तक है। हालांकि बहुत देरी से सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में आने का फैसला किया है। लेकिन उसकी योजना सबसे ज्यादा बिकने वाले सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर भी है, जिसकी कई दिग्गजों से उसका मुकाबला है। कंपनी आठ लाख रुपये की कीमत में एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है।
ग्लोबल लाइनअप पर बेस्ड
आठ लाख रुपये की कीमत में जो एसयूवी कंपनी भारत में लाने की तैयारी कर रही है, वह पहले से ही कंपनी के ग्लोबल लाइनअप में है। सी3 का हाल ही में स्केल मॉडल इंटरनेट पर देखा गया था। सी3 की देश में टेस्टिंग भी लगातार जारी है। माना जा रहा है कि सी3 का भारत में लॉन्च होने वाला वर्जन डिजाइन और फीचर्स के मामले में यूरोपीय जैसा ही होगा और भारत में भी इसका नाम सी3 ही रखा जाएगा।
क्या होगी यूएसपी
सी5 एयरक्रॉस की तरह सी3 भी काफी कंफर्ट होगी। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सन, विटारा ब्रेजा, किआ सोनेट, ह्यूंदै वेन्यू जैसी टॉप एसयूवी से होगा। वहीं सिट्रॉन के इस सेगमेंट में सेंध लगाने के लिए कुछ ऐसे फीचर देने होंगे, जो इन एसयूवी में नहीं आते हैं। क्योंकि इस कीमत में पहले से मौजूद ये एसयवी काफी नए फीचर पहले से ही दे रही हैं। सी3 में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है, साथ ही वायरलेस ऑटो और एपल कारप्ले जैसे फीचर भी मिल सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, ब्लाइंट स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन डिपार्चर, फ्रंट पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिल सकते हैं।
फीचर्स
हाल ही में इसका जो स्केल मॉडल लीक हुआ था, इसमें कई फीचर सी5 एयरक्रॉस से मिलते जुलते हैं। फ्रंट में सिग्नेचर वाइड ग्रिल, डुअल लेयर हेडलैंप्स, फ्लैट बोनेट और एंगुलर विंडशील्ड, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लैट रूफ जैसे फीचर मल सकते हैं। स्केल मॉडल में कंट्रास्ट ऑरेंज रूफ, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज ट्रीटमेंट, ब्लैक पिलर्स, रूफ रेल्स और डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। फ्रंट ग्रिल और सिट्रॉन लोगो के चारों तरफ क्रोम ट्रीटमेंट दिया जा सकता है। सी3 में रेक्टेंगुलर शेप्ड टेल लैंप्स और ब्लैक क्लैडिंग के साथ डुअल टोन बंपर भी स्केल मॉडल में दिखाई पड़ रहा है।
इंजन
माना जा रहा है कि सी3 एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 100 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है। वहीं इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। इसमें पहली बार फ्लेक्स फ्यूल सिस्टम मिल सकता है और यह बॉयो फ्यूल पर भी चल सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि सी3 को कंपनी इस साल दीपावली से पहले अक्तूबर में लॉन्च कर सकती है।