हाल ही में 3 प्रीमियम बाइक्स लांच करने के बाद अब हीरो मोटोकॉर्प अपने नए स्कूटर Pleasure को भारत में लांच करने की तैयारी में है। कंपनी 13 मई को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट नए Pleasure लांच करेगी। यह स्कूटर खासतौर पर गर्ल्स के लिए ही बनाया गया है और काफी लम्बे समय से मार्किट बिक रहा है। लेकिन यह अपने नए अवतार में दस्तक देगा। अभी हाल ही में नए Pleasure को एक विज्ञापन शूट के दौरान देखा गया, खास बात यह है कि इस प्रोडक्ट की ब्रांड एम्बेस्डर और एक्टर Alia Bhatt भी इस शूट के दौरान नजर आई, यानी इस नए स्कूटर की सबसे पहले राइड तो Alia Bhatt ने ही की है। चलिए जानते हैं इस नए स्कूटर में इस बार क्या कुछ नया और खास देखने को मिलेगा।
नया डिजाइन और फीचर्स
हीरो का नया प्लेजर इस बार काफी नये अंदाज में आएगा। इसमें अब एकदम नए डिजाइन वाला हेडलैंप देखने को मिलेगा जोकि रेट्रो-टच फील देगा। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा जहां कई तरफ की जानकारियां आपको मिलेंगी। वही सुविधा के लिए इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए भी पोर्ट मिलेगा। कुल मिलकर इस बार नया प्लेजर फ्रेश लुक के साथ कई अच्छे फीचर्स से भी लैस होगा।
इंजन
सोर्स के मुताबिक नए प्लेजर के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन कंपनी इंजन को बेहतर माइलेज के हिसाब से सेट कर सकती है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला ही 102cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 6.9bhp की पावर और 8.1Nm का टॉर्क देगा। बेहतर राइड के लिए इसमें हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिए जा सकते हैं जबकि असरदार ब्रेकिंग के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलेगी।
कीमत
भारत में इस समय मौजूदा हीरो प्लेजर की कीमत 45,100 रुपये है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला Honda Activa-i और Suzuki Let's से होगा।