मेष राशि-
सप्ताह का आरंभ बेहतरीन सफलताओं के साथ होगा। भागदौड़ की अधिकता रहेगी, किंतु सुखद समाचारों से मन प्रसन्न रहेगा। मकान वाहन का क्रय करना चाहें तो अवसर अनुकूल है। सप्ताह के मध्य मान-सम्मान की वृद्धि होगी। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। अपनी योजनाओं एवं रणनीतियों को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता तथा संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। 15 तारीख को रहें जरा बचके।
वृषभ राशि
संपूर्ण सप्ताह काफी मिलाजुला फलकारक रहेगा। आय के साधन बढ़ेंगे, रुका हुआ धन भी आएगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों एवं भाइयों से सहयोग भी मिलेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। सप्ताह के मध्य अत्यधिक भागदौड़ और खर्च से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। किसी संबंधी अथवा मित्र से अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग। विवादों से दूर रहें, कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। 17 तारीख को रहें जरा बचके।
मिथुन राशि-
सप्ताह का आरंभ हर तरह से कामयाबियों के नए द्वार खोल देगा। आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित पड़े कार्यो का निपटारा होगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए आवेदन करना अनुकूल रहेगा। अपनी ऊर्जाशक्ति एवं कार्य कुशलता के बल पर कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। शीर्ष अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। सप्ताह के मध्य सफलताओं के बावजूद अत्यधिक व्यस्तता और थकान का अनुभव करेंगे। सप्ताह के सभी दिन शुभ।
कर्क राशि-
सप्ताह का आरंभ कार्य व्यापार में उन्नति देगा। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो उस दृष्टि से अवसर अनुकूल रहेगा। मित्रों तथा संबंधियों से सहयोग मिलेगा जो। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। लोग नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे वे ही मदद के लिए आगे आएंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिताओं में बैठने वाले छात्रों के लिए सप्ताह अति अनुकूल है इसीलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करें। 22 तारीख को रहें जरा बचके।
सिंह राशि-
संपूर्ण सप्ताह आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा, इसलिए जो भी कार्य करेंगे उसी में कामयाबी हासिल करेंगे। रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सार्थक रहेगा। नौकरी में पदोन्नति, पद और गरिमा के वृद्धि के योग। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। चुनाव संबंधी कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल है। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।