लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Sun Transit 2022: सूर्य का 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश, इन 3 राशि के जातकों को रहना होगा सावधान

आनंद पाराशर Published by: विनोद शुक्ला Updated Wed, 30 Nov 2022 09:48 AM IST
Sun Transit In Sagittarius Surya Ka Dhanu Rashi Me Gochar Impact On These 3 Zodiac Sign
1 of 4
वैदिक ज्योतिष के सूत्रों के अनुसार सूर्य एक आत्मा कारक ग्रह हैं और हर महीने वो अपनी राशि परिवर्तन करते हैं। 16 दिसम्बर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे जिसे धनु संक्रांति भी कहा जाता है। देव गुरु बृहस्पति की राशि में आकर सूर्य देव बेहद शुभ हो जाते हैं। धनु राशि अग्नि तत्व की राशि है वहीं सूर्य ग्रहों के राजा हैं। सूर्य का धनु राशि में प्रवेश 3 राशियों को थोड़ा परेशान करने वाला होगा। आइये जानते है कि वो 3 राशियां कौन कौन सी हैं। 
पढ़ें- राशिफल 2023 ।  अंकज्योतिष राशिफल 2023
 
rashi
2 of 4
विज्ञापन
वृष राशि -  इस राशि के जातकों के लिए सूर्य चौथे भाव के स्वामी होकर राजयोगकारक होते हैं। चौथे भाव से मानसिक सुख और सम्पत्ति का विचार होता है। सूर्य का गोचर अब आपके आठवें भाव में होने जा रहा है। सूर्य की दृष्टि इस समय आपके धन भाव पर होगी। सूर्य के इस गोचर से आपकी वाणी में कटुता आ सकती है जो कि किसी पारिवारिक कलह का भी कारण बनेगी। इस समय मानसिक तनाव संभव है। आपको इस गोचर के दौरान वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी जाती है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को काम के सिलसिले में यात्राएं करनी होगी जो की बेहद थकाने वाली होगी। 
विज्ञापन
rashi
3 of 4
कन्या राशि - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य व्यय भाव यानी द्वादश भाव के स्वामी होते हैं। इस समय सूर्य का गोचर आपके चौथे भाव में होगा। सूर्य की दृष्टि आपके दशम भाव पर जा रही है। सूर्य के इस गोचर के कारण आमदनी के मुकाबले धन अधिक खर्च होने जा रहा है। इस समय आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। ह्रदय रोगी अपनी सेहत का विशेष ख़याल रखे। इस गोचर के कारण कार्य स्थल पर आपको अधिक काम करना पड़ सकता है। परिणाम अनुकूल नहीं होने के कारण मन खिन्न रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातक एकाग्रता खो सकते हैं। 
rashi
4 of 4
विज्ञापन
मकर राशि - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य देव अष्टम भाव के स्वामी हैं। अष्टम भाव से अचानक होने वाली बुरी घटना का विचार किया जाता है। सूर्य का गोचर अब आपके बारहवें भाव में होने जा रहा है जो की व्यय का भाव है। इस समय सूर्य की दृष्टि आपके छठे भाव पर होगी। इस गोचर के कारण आपको अचानक से कोई बड़ी धन हानि हो सकती है। इस समय आप अपने पिता की सेहत को लेकर चिंतित हो सकते है। कार्यों में देरी के कारण आपका मन विचलित हो सकता है। सूर्य के इस गोचर काल में अपनी बायीं आँख का ख्याल रखना होगा। नौकरी कर रहे जातक इस समय नौकरी बदलने का मन बना सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;