ज्योतिष शास्त्र में सूर्य एक प्रधान ग्रह है। यह राजा, नेतृत्वकर्ता, उच्च पद, सरकारी जॉब आदि का कारक माना जाता है। सूर्य सिंह राशि का स्वामी है। मेष राशि में यह उच्च का और तुला राशि में नीच का होता है। इस 14 जून को सूर्य ग्रह वृष राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा और 16 जुलाई तक इसी राशि में स्थित रहेगा। सूर्य यहां बुध और राहु के साथ युति करेगा। इसके साथ ही 21 जून को मिथुन राशि में ही सूर्य ग्रहण भी लगेगा। आइए जानते हैं सूर्य के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर क्या होगा।