ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अंतराल पर सभी नौ ग्रह अपनी राशि को बदलते रहते हैं। ज्योतिष में ग्रहों का राशि परिवर्तन बहुत ही खास महत्व रखता है। जब कोई ग्रह एक राशि को छोड़कर किसी दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं सभी जातकों के जीवन पर इसका व्यापक असर पड़ता है। इस क्रम में 22 अक्तूबर को साहस, बल, तेज और पराक्रम के प्रतीक माने जाने वाले मंगल ग्रह कन्या राशि से तुला राशि में गोचर करने वाले हैं। वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब भी मंगल का राशि परिवर्तन होता है इस प्रभाव कुछ एक राशियों पर सबसे ज्यादा होता है। आइए जानते हैं मंगल के गोचर करने से किन-किन राशियों पर की किस्मत खुल सकती है।
वृषभ राशि: मंगल का तुला राशि में गोचर करने से वृषभ राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। आपको जल्द ही कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जो जातक नौकरीपेशा है उन्हें तरक्की मिलने की उम्मीद है। वहीं जो लोग व्यापार के पेशे से जुड़े हैं वे काफी मात्रा में मुनाफा एकत्रित करेंगे। परिवार में सभी एक साथ किसी धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं।
तुला राशि: इस राशि के जातकों का अब से अच्छा समय शुरू होने वाला है। मंगल का गोचर आपकी ही राशि में होने से आपके लिए शुभ संकेत हैं। कार्यक्षेत्र में विस्तार होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। जो जातक नौकरी में लगे हुए उनके लिए अच्छे अवसर हैं। रूके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकता है जो आपके बहुत ही काम आ सकता है।
सिंह राशि: इस राशि के जातकों का धन लाभ होने के प्रबल संकेत हैं। विवादित मामले सुझलेंगे। परिवार में सभी सदस्यों के बीच मेल मिलाप रहेगा। दूर की यात्रा होगी जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। व्यापारी लोगों के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा मुनाफा हो सकता है।
कुंभ राशि: मंगल का गोचर आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। अब से आपके सारे कार्यों में सफलता प्राप्ति होगी। धन का आगमन पहले के मुकाबले अब ज्यादा देखने को मिलेगा। परेशानियों का अब से अंत होगा जिस कारण से आपको काफी सुकून मिलेगा।