Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Chhatarpur News ›   Accused student arrested for robbery of one crore at Naogaon businessman house

MP News: छात्रों ने यूट्यूब से सीखकर व्यापारी के घर में की थी एक करोड़ की डकैती, वारदात से पहले की थी रेकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Tue, 02 May 2023 10:35 AM IST
सार

नौगांव के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत तीन छात्रों ने मिष्ठान व्यापारी के घर एक करोड़ की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने महज आठ घंटे के भीतर ही लूट की वारदात में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया है। 

Accused student arrested for robbery of one crore at Naogaon businessman house
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

छतरपुर जिले के नौगांव में स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत तीन छात्रों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नौगांव के ही एक मिष्ठान व्यापारी के घर में एक करोड़ की डकैती को अंजाम दे डाला। 


आरोपियों ने यूट्यूब के जरिये लूट और डकैती करने के तरीके, मौके से भागने की प्लानिंग, पीड़ितों को डराने, धमकाने और बांधने तक का अभ्यास किया था। इसके बावजूद चार आरोपी सुबह होने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि एक फरार है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने लूट के 36 लाख रुपये नगद, 50 तोला से अधिक सोना एवं तीन किलो से अधिक चांदी व मोटर साईकिल सहित कुल एक करोड़ एक लाख 48 हजार की संपत्ति जब्त कर ली है। महज आठ घंटे में ही डकैती की इस बड़ी वारदात का खुलासा करने में छतरपुर पुलिस की लगभग 30 सदस्यीय टीम व साइबर सेल ने रात भर मेहनत की। पुलिस की इस टीम को आईजी के द्वारा 30 हजार रुपये का ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।


10 दिन की रेकी के बाद की थी वारदात
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें संदेह था कि नौगांव में 20 साल से बीकानेर मिष्ठान भण्डार संचालित करने वाले ओमप्रकाश पुरोहित, तनय पुखराज सिंह पुरोहित के पास भारी मात्रा में पैसा और सोना-चांदी मौजूद है। आरोपियों ने व्यापारी को घेरने के लिए लगभग 10 दिन तक घर और दुकान के आसपास रेकी की थी। आरोपियों ने जब पुख्ता सूचनाएं एकत्रित कर लीं तब 30 अप्रैल की रात करीब साढ़े 10 बजे व्यापारी के घर के बाहर जाल बिछा लिया। जैसे ही व्यापारी दुकान से घर पहुंचा और उनकी नाबालिग बेटी घर के बाहर का दरवाजा लगाने के लिए आयी तभी आरोपी कट्टा दिखाकर भीतर घुस गए। आरोपियों ने नकाब पहन रखा था। घुसते ही उन्होंने पहले लड़की को पीटा और फिर उसके सिर पर कट्टा तानकर वे उसे ऊपरी मंजिल पर ले गए, जहां लड़की के माता-पिता मौजूद थे। लड़की के सिर पर कट्टा रखकर अन्य आरोपियों ने माता-पिता के साथ भी जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए घर में मौजूद सारा पैसा और जेवरात अपने साथ लाए एक बैग में रखने के लिए कहा। संपत्ति को रखने के लिए एक बैग कम पड़ गया तो आरोपियों ने इसी घर से एक और बैग लिया और फिर संपत्ति दोनों बैग में भरकर परिवार के तीनों लोगों को अपने साथ लाए गए टेप से बांध दिया। आरोपी तीनों लोगों को बांधकर नीचे उतरे और फिर घर के बाहर रखी व्यापारी की मोटर साईकिल व अपने साथ लायी गई एक अन्य मोटर साईकिल के जरिये भाग निकले। व्यापारी ने कुछ देर बाद किसी तरह हाथ में बंधी टेप को खोला और फिर अपने एक दोस्त को फोन किया। दोस्त के घर पहुंचने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

ऐसे पकड़े गए आरोपी
लूट और डकैती की इस घटना ने छतरपुर पुलिस को हिलाकर रख दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए थे, लेकिन पुलिस को एक मुखबिर के जरिये कुछ जरूरी सुराग मिले। पुलिस को सुराग मिला कि किसी आरोपी के द्वारा घर के भीतर की सारी जानकारियां जुटायीं गई थीं, इसलिए पुलिस ने घर के ही मोबाइल नंबरों से एक लड़के का नंबर ट्रेस कर लिया। इसी नंबर के आधार पर साईबर सेल को एक्टिव किया गया। उधर पुलिस ने जल्दी सूचना मिलने के कारण सभी थानों को अलर्ट कर दिया था। सभी सड़कों पर पुलिस की जांच जारी थी।
इधर आरोपी अपने मोटर साईकिलों को एक जगह रखकर बस के जरिये झांसी की ओर भागने की फिराक में थे। फोरलेन पर बस का इंतजार करते हुए सुबह 5:00 बजे पुलिस की एक टीम ने इन आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से कट्टा, मोटर साईकिल और संपत्ति भी बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपियों के नाम गोलू प्रजापति निवासी नौगांव, राहुल कुशवाहा निवासी रीवा, अनीस कुशवाहा निवासी रीवा, मनोज यादव निवासी नौगांव बताए गए हैं। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है। गोलू, राहुल एवं अनीस नौगांव के ही पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र हैं। पकड़े गए आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें