लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Madhya Pradesh Weather Update Today: There may be some relief from the cold after two days

MP Weather Today: दो दिन बाद मिल सकती है ठंडी से थोड़ी राहत, जानें क्या बता रहा मौसम विभाग का पूर्वानुमान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 03 Feb 2023 04:24 PM IST
सार

प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 2.2 डिग्री दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि मौसम शुष्क रहेगा। अगले दो दिन में तापमान में वृद्धि का अनुमान है। 

MP Madhya Pradesh Weather Update Today: There may be some relief from the cold after two days
एमपी मौसम आज: सर्दी का जोर बरकरार है। - फोटो : Self

विस्तार

मध्यप्रदेश में सर्दी का जोर बरकरार है। उत्तर से ठंडी हवाओं के आने का सिलसिला बना हुआ है। पचमढ़ी में पारा दो डिग्री के आसपास बना रहा। जानकारों की मानें तो अगले दो दिन बाद सर्दी से कुछ राहत मिल सकती है। तापमान में उछाल आ सकता है। कई जिलों में रात का पारा अब भी 8 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 


मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। छिंदवाड़ा-बालाघाट जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। न्यूनतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 2.2 डिग्री दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि मौसम शुष्क रहेगा। अगले दो दिन में तापमान में वृद्धि का अनुमान है। 


मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में विशेष परिवर्तन नजर नहीं आया। औसतन रूप में मामूली बढ़ोतरी रही। प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा। पचमढ़ी में 2.2, उमरिया में 4.6, मलाजखंड में 5.4, छिंदवाड़ा में 5.7, रायसेन में 6.2, रीवा में 6.4, दतिया में 6.6, उज्जैन में 7, नौगांव में 7.1, मंडला में 7.2, जबलपुर में 7.3, गुना-बैतूल-राजगढ़ में 7.4, दमोह में 7.6, ग्वालियर में 7.8, सतना में 7.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के बाद हवाओं का रुख उत्तरी हो गया है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में लगातार आए दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी-बारिश हुई है। हालांकि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है। इस सिस्टम के कमजोर रहने के कारण हवाओं का रूख नहीं बदल रहा है। इस वजह से लगातार उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाएं मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ा रही हैं। शुक्ला के मुताबिक अभी दो दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। दो दिन बाद ठंडक से राहत मिलने की उम्मीद है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed