Hindi News
›
Madhya Pradesh
›
Bhopal News
›
Indian Air Force Sukhoi 30 Mirage 2000 Crash Specialty Of These Fighter Jets Used In Air Strike On Pakistan
{"_id":"63d5f1591dd73b6b2600871a","slug":"indian-air-force-sukhoi-30-mirage-2000-crash-specialty-of-these-fighter-jets-used-in-air-strike-on-pakistan-2023-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sukhoi-Mirage Crash: जानें फाइटर जेट की खासियतें, ग्वालियर से बालाकोट पहुंचकर आतंकी कैंप में मचाई थी तबाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sukhoi-Mirage Crash: जानें फाइटर जेट की खासियतें, ग्वालियर से बालाकोट पहुंचकर आतंकी कैंप में मचाई थी तबाही
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sun, 29 Jan 2023 09:39 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मध्यप्रदेश में क्रैश हुए सुखोई-30 और मिराज-2000 की गिनती टॉप के फाइटर जेट में होती है। दोनों भारत के लिए कई महत्वपूर्ण मिशन में अपना लोहा मनवा चुके हैं। आइए इन दोनों की खासियत जानते हैं।
शनिवार (28 जनवरी) की सुबह चंबल के पहाड़गढ़ के जंगल में ग्वालियर एयरबेस से उड़े दो लडाकू विमान मिराज-2000 और सुखोई-30 आपस में टकराने के बाद क्रैश हो गए। मिराज को चला रहे विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की जान चली गई। जबकि दो विंग कमांडर मिथान पीएम और विजय पाटिल घायल हो गए हैं। पर क्या आप जानते हैं कि क्रैश होने वाला मिराज-2000 विमान था, जिसने पुलवामा अटैक में 40 CRPF जवान की मौत के बाद बालाकोट में चल रहे आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक कर भारत का सिर शान से ऊपर किया था।
एयर स्ट्राइक के समय ग्वालियर के एयरफोर्स स्थित एयरबेस से ही मिराज 2000 ने उड़ान भरी थी। पहले यह पठानकोट एयरबेस पहुंचे थे और रात के अंधेरे में नियंत्रण रेखा यानी LOC (लाइन ऑफ कन्ट्रोल) पार कर पाकिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके खैबर पख्तूनख्वाह के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्पों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
अभी तक 14 हादसे, अंचल में आठ, तीन की हो चुकी है मौत...
मिराज 2000 पिछले तीन दशक से इंडियर एयरफोर्स की ताकत बना हुआ है, लेकिन इसका हादसों से भी नाता रहा है। अभी तक यह फाइटर प्लेन 14 बाद हादसों का शिकार हो चुका है। मतलब मिराज 2000 चौदह बार क्रैश हो चुका है। ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद अंचल में करीब आठ बार यह दुर्घटना का शिकार हो चुका है, जिनमें तीन पायलट की मौत हो चुकी है, जिसमें मुरैना का हादसा भी शामिल है।
21 अक्टूबर 2021 को विमान हादसा भिंड के बबेड़ी गांव के खेतों में हुआ था। भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट मिराज 2000 ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से नियमित उड़ान पर था। एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान के कुछ ही देर बाद फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस फाइटर प्लेन को फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष पांडे उड़ा रहे थे। इस हादसे में वह सुरक्षित रहे और प्लेन के क्रैश होने से पहले वह पैराशूट की मदद से प्लेन से बाहर निकल गए और बाद में नजदीक ही एक खेत में उतरे।
27 फरवरी को विमान टारगेट से करीब छह एनएम की दूरी पर था, तभी अचानक उसमें धुआं उठा और आग लग गई। विमान उड़ा रहे स्क्वाड्रन लीडर शिवानंद और साथ में सवार ग्रुप कैप्टन वायएस नेगी ने पैराशूट से कूदकर कर अपनी जान बचाई। विमान खेत में जाकर गिरा, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। बता दें कि शिवानंद को ट्रेनिंग दे रहे ग्रुप कैप्टन वायएस नेगी 27 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक प्लानर थे।
यह हुआ है मुरैना में हादसा...
शनिवार सुबह 10 बजे ग्वालियर एयरबेस से मिराज 2000 व सुखोई-30 लड़ाकू विमानों ने रूटीन प्रैक्टिस सेशन शुरू किया। करीब 10.30 बजे मुरैना के पहाड़गढ़ के ऊपर दोनों विमान तकनीकी चूक के चलते आपस में टकराए, जिस पर मिराज 2000 मुरैना के पहाड़गढ़ में गिरा, लेकिन वह चलता हुआ गिरा। इसलिए उसके पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी खुद को इजेक्ट नहीं कर सके और उनकी परखच्चे उड़ गए। जबकि सुखोई विमान के पायलटों मिथान पीएम और विजय पाटिल ने सही समय पर खुद को इजेक्ट कर लिया और वह पैराशूट के जरिए वहीं पहाड़गढ़ में ही गिरे, लेकिन उनका सुखाई करीब 100 किलोमीटर दूर राजस्थान के भरतपुर के पास जाकर गिरा।
विज्ञापन
करीब 800 मीटर तक बिखरा मलबा...
ग्रामीणों ने बताया, एयरफोर्स के अफसरों के साथ ही कलेक्टर अंकित अस्थाना और एसपी आशुतोष बागरी भी मौके पर पहुंच गए थे। घटनास्थल पर क्रैश हुए मिराज एयरक्राफ्ट की डिबरी मिली है। उसका वेरीफिकेशन भी हो गया है। दोनों एयरक्राफ्ट मिराज और सुखोई की डिबरी यहीं पर हैं। काफी बड़े एरिया में एयरक्राफ्ट के पार्ट गिरे हैं। मलबा करीब 500 से 800 मीटर एरिया में बिखरा है।
सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट हादसे की वजह क्या है?
इस घटना के बारे में एयरफोर्स ने कहा है कि भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान शनिवार सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। विमान रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर थे। इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक की मौत हो गई। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आमतौर पर हवा में दो विमानों के टकराने की वजह ह्यूमन एरर यानी मानवीय गलती हो सकती है। मानवीय गलती दो तरह की हो सकती है, एयर ट्रैफिक कंट्रोल में खामियों की वजह से और पायलट की गलतियों की वजह से।
मिराज 2000 की खासियत...
मिराज 2000 को फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने तैयार किया है। भारत का सबसे तेज और घातक विमान राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट ही है।
मिराज 2000 एक सिंगल इंजन फाइटर विमान है। 7500 किलोग्राम वजन वाले इस विमान की लंबाई 14.36 मीटर है।
भारत के टॉप फाइटर जेट में गिना जाने वाला ये विमान 1985 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था।
मिराज फाइटर जेट की टॉप स्पीड 2336 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह 13,800 किलोग्राम गोला बारूद लेकर उड़ सकता है।
एक बार उड़ान भरने के बाद यह विमान 1550 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
2015 में दसॉल्ट एसोसिएशन ने इन विमानों को अपग्रेड कर भारतीय वायुसेना को सौंपा था।
अपग्रेडेड विमानों में लगे नए रडार और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के चलते इनकी क्षमता जबरदस्त हो गई है।
दसॉल्ट ने इन विमानों को दूसरे देशों को भी बेचा है। वर्तमान में नौ देशों के पास मिराज विमान है।
सुखोई 30 की खासियत...
सुखोई 30 चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है
इसका अपग्रेडेड वर्जन सुखोई 30mki है। इसे रूस और भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटिड (HAL) ने मिलकर बनाया है।
दो सीटों वाले सुखोई 30 में डबल टर्बोजेट इंजन लगा है। अधिकतक 2120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।
इसे गिनती दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार लेकर उड़ने वाले फाइटर प्लेन में होती है।
इसमें ब्रह्मोस मिसाइल समेत कई तरह के हथियार लोड किए जा सकते हैं।
सुखोई-30 विमान की लंबाई 72 फीट है। पंखों की चौड़ाई 48.3 फीट है, जबकि ऊंचाई 20.10 फीट है।
भारी भरकम विमान का वजन 17,700 किलोग्राम है। यह अधिकतम 56,800 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
एक बार उड़ान भरने के बाद यह अधिकतम 3000 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है।
यह विमान हवा में ईंधन भरा सकता है। रीफ्यूलिंग के बाद यह 8000 किमी तक जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।