लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Vidut karmchari sangharsh samiti protest starts in Uttar Pradesh.

बिजली कर्मियों की हड़ताल: आज रात 10 बजे से कामकाज बंद कर देंगे कर्मचारी, शासन ने कसी कमर

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 16 Mar 2023 01:29 PM IST
सार

बिजली कर्मचारी आज रात 10 बजे से कामकाज बंद कर देंगे। इसे लेकर शासन ने कमर कस ली है। 72 घंटे के कामकाज ठप करने के बाद विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति आगे की रणनीति तय करेगी। 

Vidut karmchari sangharsh samiti protest starts in Uttar Pradesh.
प्रदर्शन करते विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के लोग। - फोटो : amar ujala

विस्तार

तीन महीने पुराने समझौते पर अमल न होने से नाराज बिजली कर्मचारी बृहस्पतिवार रात 10 बजे कामकाज बंद कर देंगे। हालांकि, इस कार्य बहिष्कार के दौरान जरूरी सेवाएं ठप नहीं होंगी और बिजली आपूर्ति अप्रभावित रहेगी। उधर, शासन ने भी हड़ताल से निपटने के लिए कमर कस ली है। बिजली कर्मचारियों की छुट्टियां तो रद्द की ही जा चुकी हैं, अतिरिक्त कर्मचारी भी जुटाए जा रहे हैं।



72 घंटे के कामकाज ठप करने के बाद विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति आगे की रणनीति तय करेगी। समिति ने दावा किया कि बुधवार को भी प्रदेश भर के एक लाख बिजली कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। इसके चलते कई जगहों पर कार्य प्रभावित हुआ। ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इससे इन्कार किया है। साथ ही हड़ताल के दौरान दो घंटे अतिरिक्त काम का आश्वासन दिया है।


कॉरपोरेशन का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह सुचारू रूप से चल रही हैं। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे व अन्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। कहा कि कर्मियों का उद्देश्य हड़ताल नहीं है लेकिन समझौते का पालन नहीं होने से विवशता में कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।

इसके पहले बिजली कर्मियों ने तीन दिसंबर को ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में हुए लिखित समझौते को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने कल कार्य बहिष्कार किया और 16 मार्च की रात से 72 घंटे की हड़ताल का एलान किया । समिति ने मंगलवार को लखनऊ में मशाल जुलूस भी निकाला। हालांकि, उनके जुलूस को पुलिस ने पावर कार्पोरेशन के फील्ड हॉस्टल के बाहर नहीं जाने दिया। वही हड़ताल से निपटने के लिए सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बिजली कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं।


ये भी पढ़ें - 69000 सहायक शिक्षक भर्ती: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की कमजोर पैरवी का परिणाम है कोर्ट का फैसला

ये भी पढ़ें - शिक्षक चयन सूची का पुनरीक्षण करेगी सरकार, 69 हजार भर्तियों का मामला, विधि विशेषज्ञों के साथ मंथन
विज्ञापन


बिजली मंत्री ने दी चेतावनी
ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने चेतावनी दी है कि व्यवधान उत्पन्न करने एवं आमजन को परेशानी पैदा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आश्वस्त किया कि किसी भी कीमत पर कार्य प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। आपात स्थिति पड़ने पर 24 घंटे कार्य करने के लिए तैयार हैं।

मिलेगी कैशलेस उपचार की सुविधा
इसी बीच ऊर्जा मंत्री ने बुधवार को देर रात बताया कि पावर कॉरपोरेशन ने सभी विद्युत वितरण निगमों, सहयोगी डिस्कॉम के कार्मिकों व सेवानिवृत्त कार्मिकों के साथ उनके आश्रितों को प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों एवं चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए शीघ्र शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने पूरे प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया
मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने मंगलवार शाम को पुलिस अफसरों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर पूरे प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में किसी भी प्रकार का माहौल न बिगड़े। संघर्ष समिति से पहले संवाद कर लिया जाए। वह कार्य में बाधा उत्पन्न करे तो सख्त कार्रवाई की जाए।

काम करने वालों को दें पुख्ता सुरक्षा
मुख्य सचिव ने कहा कि कई संगठन एवं संविदा कर्मी इस हड़ताल में भाग नहीं ले रहे हैं, उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक की अव्यवस्था न हो, किसी भी जनपद में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। वहीं पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि विभागीय क्षति या जोर जबरदस्ती करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे का कहना है कि बार-बार आश्वासन के बाद भी बिजली कर्मियों की मांग पूरी नहीं की गई। इसी क्रम में मंगलवार शाम को लखनऊ सहित सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला गया। 

ये है बिजली कर्मियों की मांग
- कार्यरत एवं सेवानिवृत्त बिजली कर्मियों के घरों पर मीटर नहीं लगाया जाए।
- विद्युत उत्पादन एवं पारेषण की निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल निरस्त की जाए।
- ओबरा एवं अनपरा में 800-800 मेगावाट क्षमता की दो-दो इकाइयों के निर्माण, परिचालन एवं अनुरक्षण का कार्य एनटीपीसी या किसी अन्य इकाई के बजाय उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम को दी जाए।
- बिजली कर्मियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए। तेलंगाना व राजस्थान की तरह संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए।

कुछ मांगे मानी, कुछ पर फंसे पेंच
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में हुए लिखित समझौते को लेकर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई। हड़ताल करीब आते ही कैशलेस इलाज की सुविधा दे दी गई पर कर्मियों के घरों पर मीटर न लगाने की मांग, पुरानी पेंशन आदि पर फैसला नहीं हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed