रायबरेली। ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायत में 24.92 करोड़ रुपये से विकास कार्य होंगे। इसके लिए बजट मिल गया है। 15वें वित्त आयोग की संस्तुति पर शासन ने अनटाइड फंड से 988 ग्राम पंचायतों को 17.44 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा 18 क्षेत्र पंचायतों को 3.73 करोड़ रुपये व एक जिला पंचायत को 3.73 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
15वें वित्त आयोग की संस्तुति पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों को टाइड और अनटाइड ग्रांट के रूप में पहली किस्त जून से जुलाई माह के बीच मिल चुकी थी। जिले को दोनों ग्रांटों पर दो-दो किस्त हर साल दी जाती हैं।
अब शासन ने अनटाइड ग्रांट की दूसरी किस्त के रूप में जिले को 24.92 करोड़ रुपये से अधिक का बजट उपलब्ध कराया है। इसमें जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों को बराबर-बराबर रुपये दिए गए हैं, जबकि 988 ग्राम पंचायतों को 17.44 करोड़ रुपये जारी किए हैं। टाइड फंड से भी जल्द ही जिले को दूसरी किस्त मिलने वाली है। टाइड फंड से करीब 40 से 42 करोड़ रुपये मिलते हैं।
शासन से मिले अनटाइड ग्रांट को ग्राम पंचायतों में इंटरलॉकिंग, नाली, खड़ंजा, शौचालय, पंचायत भवन मरम्मत सहित अन्य बुुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च किया जाएगा, जबकि टाइड ग्रांट पेयजल की आपूर्ति, वर्षा जल संचयन, स्वच्छता व खुले में शौच मुक्त स्थिति के रखरखाव आदि कार्यों में खर्च की जाती है।
जिले की सभी ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायत को अनटाइड ग्रांट से 24.92 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त मिली है। पंचायतों को जनसंख्या के हिसाब से दो से 25 लाख रुपये तक का बजट विकास कार्यों के लिए मिला है। पंचायतों को नियमानुसार विकास कार्य शुरू कराने के आदेश दिए गए हैं।
गिरीशचंद्र, जिला पंचायतराज अधिकारी