प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री समेत 41 आईपीएस अफसरों को शासन ने नए साल पर प्रमोशन का तोहफा दिया है। इनमें से 14 आईपीएस अधिकारी फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इन्हें प्रमोशन का लाभ मूल काडर में वापस आने पर मिलेगा। डीजी और एडीजी के पद पर प्रोन्नत हुए अधिकारियों को रिक्ति के सापेक्ष तैनाती दी जाएगी। फिलहाल इन पदों पर कोई भी रिक्ति नहीं है।
मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इन अधिकारियों को प्रोन्नति की संस्तुति की गई। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि जिन पुलिस अधिकारियों की प्रोन्नति की संस्तुति की गई है, उनमें 1988, 1989 और 1990 बैच के 9 आईपीएस को एडीजी से डीजी, 1995 बैच के 9 आईपीएस को आईजी से एडीजी, 2002 बैच के 10 डीआईजी को आईजी और 2006 बैच के 13 आईपीएस को एसएसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नति शामिल है।
1988 बैच के आईपीएस यूपी पावर कॉर्पोरशन के एडीजी कमल सक्सेना, एडीजी ट्रैफिक विजय कुमार और एडीजी एटीसी बृज राज मीणा, 1989 बैच के आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, चंद्र प्रकाश और एडीजी कानून -व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री तथा 1990 बैच के संदीप सालुंके और दलजीत चौधरी को एडीजी के पद पर प्रोन्नति दी गई है। इनमें से आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा और दलजीत चौधरी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
1995 बैच के आईपीएस अधिकारियों में मेरठ रेंज के आईजी आलोक सिंह, साइबर क्राइम के आईजी अशोक कुमार सिंह, सुरक्षा में तैनात आईजी रवि जोसेफ और पीएसी में तैनात राम कुमार को प्रोन्नति दी गई है। इसी बैच के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात अधिकारियों को भी प्रोन्नति दी गई है। इनमें विजय भाटिया, मुथा अशोक जैन, अमरेंद्र सिंह सेंगर, राज कुमार और अनुपम कुलश्रेष्ठ शामिल हैं।
2002 बैच के अधिकारी बने आईजी
2002 बैच के 10 अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। इनमें डीआईजी सीबीसीआईडी धर्मवीर, डीआईजी पीएसी अनिल कुमार राय, डीआईजी प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह, डीआईजी झांसी सुभाष सिंह बघेल, डीआईजी मिर्जापुर पीयूष श्रीवास्तव, डीआईजी कानून-व्यवस्था विजय भूषण, डीआईजी एटीसी सत्येंद्र कुमार सिंह और डीआईजी इंटेलीजेंस जेके शुक्ला शामिल हैं। वहीं, शचि घड़ियाल और अपर्णा कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
कानपुर, अलीगढ़, मथुरा और सीतापुर के कप्तान बने डीआईजी
2006 बैच के चार अधिकारियों को एसएसपी से प्रोन्नति देकर डीआईजी बना दिया गया है। इनमें अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हरी, मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर, कानपुर नगर के एसएसपी अनंत देव और सीतापुर के एसपी एलआर कुमार अधिसूचना जारी होने के बाद डीआईजी बन जाएंगे। इसी बैच के अन्य पुलिस अधिकारियों में पीएसी 11वीं बटालियन में तैनात कमांडेंट डॉ. मनोज कुमार, सीबीसीआईडी में तैनात एसपी अशोक कुमार पांडेय, एसपी इंटेलीजेंस गंगानाथ त्रिपाठी, एसपी पावर कॉर्पोरेशन साधना गोस्वामी और एसपी व्यापार कर शिव प्रसाद उपाध्याय के अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैप्पी गुप्तन, धर्मवीर सिंह, अब्दुल हमीद और मोहित गुप्ता भी डीआईजी बन जाएंगे।
2007 बैच के 10 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा। इनमें मुरादाबाद के एसएसपी अमित पाठक, एसपी एटीएस विनोद कुमार सिंह, एसपी रेलवे जोगेंद्र कुमार, महिला पावर लाइन में तैनात रविशंकर छवि, होमगार्ड में तैनात प्रतिभा अंबेडकर, पीएसी मेरठ में तैनात नितिन तिवारी, डीजीपी कार्यालय में तैनात गोपेश नाथ खन्ना, एसपी जौनपुर अशोक कुमार तृतीय और एसपी एससीआरबी अनिल कुमार राय शामिल हैं।
पांच अधिकारियों का लिफाफा बंद
पांच आईपीएस अधिकारियों का लिफाफा बंद रहा। इनमें आईजी अमिताभ ठाकुर, डीआईजी राकेश शंकर व रतन कांत पांडेय तथा एसपी राजेश कृष्ण व पंकज कुमार शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग मामलों में जांच चल रही है।
प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री समेत 41 आईपीएस अफसरों को शासन ने नए साल पर प्रमोशन का तोहफा दिया है। इनमें से 14 आईपीएस अधिकारी फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इन्हें प्रमोशन का लाभ मूल काडर में वापस आने पर मिलेगा। डीजी और एडीजी के पद पर प्रोन्नत हुए अधिकारियों को रिक्ति के सापेक्ष तैनाती दी जाएगी। फिलहाल इन पदों पर कोई भी रिक्ति नहीं है।
मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इन अधिकारियों को प्रोन्नति की संस्तुति की गई। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि जिन पुलिस अधिकारियों की प्रोन्नति की संस्तुति की गई है, उनमें 1988, 1989 और 1990 बैच के 9 आईपीएस को एडीजी से डीजी, 1995 बैच के 9 आईपीएस को आईजी से एडीजी, 2002 बैच के 10 डीआईजी को आईजी और 2006 बैच के 13 आईपीएस को एसएसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नति शामिल है।
1988 बैच के आईपीएस यूपी पावर कॉर्पोरशन के एडीजी कमल सक्सेना, एडीजी ट्रैफिक विजय कुमार और एडीजी एटीसी बृज राज मीणा, 1989 बैच के आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, चंद्र प्रकाश और एडीजी कानून -व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री तथा 1990 बैच के संदीप सालुंके और दलजीत चौधरी को एडीजी के पद पर प्रोन्नति दी गई है। इनमें से आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा और दलजीत चौधरी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।