न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Thu, 25 Jan 2018 12:18 PM IST
एलडीए कुर्सी रोड पर सृष्टि अपार्टमेंट प्रोजेक्ट में आवंटियों को अगस्त 2018 तक कब्जा देगा। इसके लिए अधूरा काम पूरा कराने के लिए कॉन्ट्रैक्ट अब एशिया कंस्ट्रक्शंस को दिया गया है।
काम अधूरा छोड़ने पर एलडीए ने मार्ग कंस्ट्रक्शंस का 27 दिसंबर 2017 को कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। अब जुलाई तक अधूरे काम को पूरा करने के लिए ठेकेदार को कहा गया है।
वीसी प्रभु एन सिंह के मुताबिक सृष्टि अपार्टमेंट का अधूरा काम नई कंस्ट्रक्शन कंपनी करेगी। एलडीए के इंजीनियर्स की निगरानी में प्रोजेक्ट को जुलाई तक यानी अगले छह महीने में पूरा किया जाएगा।
करीब 21 करोड़ रुपये का काम इस नई कंस्ट्रक्शन कंपनी को सृष्टि अपार्टमेंट में करना है। मार्ग कंस्ट्रक्शंस को पूर्व में कई बार चेतावनी देने के बाद भी काम में सुधार नहीं हुआ था।
इसकी वजह से उसे काम से हटाना पड़ा। स्मृति अपार्टमेंट में भी काम धीमा होने पर इसी मार्ग कंस्ट्रक्शंस को चेतावनी दी जा चुकी है।
कब्जा देने में दो माह की और देरी
करीब छह साल की देरी झेल रहे सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों को पूर्व में जून 2018 तक कब्जा मिलना था। कंस्ट्रक्शन कंपनी में बदलाव के बाद अब यह काम अगस्त में होगा।
इससे अब फिर से करीब दो महीने की देरी आवंटियों को कब्जा मिलने में होगी। हालांकि, एलडीए अधिकारियों ने अब आवंटियों को आश्वस्त किया है कि इस बार कोई देरी नहीं होगी।
एलडीए ने यह कार्रवाई ठेकेदार कंपनी पर उस समय की थी, जब प्रोजेक्ट का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था। इसके लिए ठेकेदार को कुल लागत 86 करोड़ रुपये में से 72 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
ऐसे में केवल साइट पर करीब 14 करोड़ रुपये का काम ही बाकी था। अब सात करोड़ रुपये क ी बढ़ी लागत की वसूली भी पुरानी कंस्ट्रक्शन कंपनी से की जानी है।
प्रोजेक्ट : फैक्ट फाइल
- 13 मंजिला प्रोजेक्ट
- 520 फ्लैट सृष्टि अपार्टमेंट में
- 490 फ्लैट स्मृति अपार्टमेंट में
- 2 महीने से सृष्टि में काम चल रहा बंद
- 2018 में दोनों प्रोजेक्ट में कब्जा देना
एलडीए कुर्सी रोड पर सृष्टि अपार्टमेंट प्रोजेक्ट में आवंटियों को अगस्त 2018 तक कब्जा देगा। इसके लिए अधूरा काम पूरा कराने के लिए कॉन्ट्रैक्ट अब एशिया कंस्ट्रक्शंस को दिया गया है।
काम अधूरा छोड़ने पर एलडीए ने मार्ग कंस्ट्रक्शंस का 27 दिसंबर 2017 को कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। अब जुलाई तक अधूरे काम को पूरा करने के लिए ठेकेदार को कहा गया है।
वीसी प्रभु एन सिंह के मुताबिक सृष्टि अपार्टमेंट का अधूरा काम नई कंस्ट्रक्शन कंपनी करेगी। एलडीए के इंजीनियर्स की निगरानी में प्रोजेक्ट को जुलाई तक यानी अगले छह महीने में पूरा किया जाएगा।
करीब 21 करोड़ रुपये का काम इस नई कंस्ट्रक्शन कंपनी को सृष्टि अपार्टमेंट में करना है। मार्ग कंस्ट्रक्शंस को पूर्व में कई बार चेतावनी देने के बाद भी काम में सुधार नहीं हुआ था।