{"_id":"606fee4fc4e0b1059835e0de","slug":"50-corona-patients-of-the-state-in-only-four-districts","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092f\u0942\u092a\u0940 : \u0938\u093f\u0930\u094d\u092b \u091a\u093e\u0930 \u091c\u093f\u0932\u094b\u0902 \u092e\u0947\u0902 \u092a\u094d\u0930\u0926\u0947\u0936 \u0915\u0947 50 \u092b\u0940\u0938\u0926\u0940 \u0915\u094b\u0930\u094b\u0928\u093e \u092e\u0930\u0940\u091c","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
यूपी : सिर्फ चार जिलों में प्रदेश के 50 फीसदी कोरोना मरीज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Fri, 09 Apr 2021 12:29 PM IST
कोरोना वायरस
- फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
प्रदेश में मिलेे रिकॉर्ड 8,490 कोरोना मरीजों में से 50 प्रतिशत सिर्फ चार जिलों से हैं। इनमें से लखनऊ में सर्वाधिक 2369 मरीज, प्रयागराज में 1040, वाराणसी में 794 और कानपुर नगर में 368 मरीज मिले हैं। इस तरह कुल 4551 मरीज इन चार जिलों में मिले हैं। इसके अलावा गोरखपुर में 259, मेरठ में 222, झांसी में 180, गौतमबुद्ध नगर 134, बरेली 133, रायरबरेली 121, सहारनपुर 109 और गाजियाबाद में 108 संक्रमित मिले हैं।
लखनऊ में सर्वाधिक 10,749 एक्टिव मरीज
लखनऊ में सर्वाधिक 10,749 एक्टिव मरीज हैं। इसी तरह प्रयागराज में 4517, वाराणसी में 3726, कानपुर नगर 1975, गोरखपुर में 1004 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा छह जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। इनमें मेरठ में 917, झांसी में 796, गौतमबुद्ध नगर में 743, बरेली में 631 और ललितपुर में 501 एक्टिव मरीज हैं। मुख्यमंत्री ने इन जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त रायबरेली में 489, आगरा में 474, बलिया में 474, सहारनपुर में 473, जौनपुर में 462, मथुरा में 429, आजमगढ़ में 428 और बाराबंकी में 422 एक्टिव मरीज हैं।
प्रदेश में मिलेे रिकॉर्ड 8,490 कोरोना मरीजों में से 50 प्रतिशत सिर्फ चार जिलों से हैं। इनमें से लखनऊ में सर्वाधिक 2369 मरीज, प्रयागराज में 1040, वाराणसी में 794 और कानपुर नगर में 368 मरीज मिले हैं। इस तरह कुल 4551 मरीज इन चार जिलों में मिले हैं। इसके अलावा गोरखपुर में 259, मेरठ में 222, झांसी में 180, गौतमबुद्ध नगर 134, बरेली 133, रायरबरेली 121, सहारनपुर 109 और गाजियाबाद में 108 संक्रमित मिले हैं।
लखनऊ में सर्वाधिक 10,749 एक्टिव मरीज
लखनऊ में सर्वाधिक 10,749 एक्टिव मरीज हैं। इसी तरह प्रयागराज में 4517, वाराणसी में 3726, कानपुर नगर 1975, गोरखपुर में 1004 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा छह जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। इनमें मेरठ में 917, झांसी में 796, गौतमबुद्ध नगर में 743, बरेली में 631 और ललितपुर में 501 एक्टिव मरीज हैं। मुख्यमंत्री ने इन जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त रायबरेली में 489, आगरा में 474, बलिया में 474, सहारनपुर में 473, जौनपुर में 462, मथुरा में 429, आजमगढ़ में 428 और बाराबंकी में 422 एक्टिव मरीज हैं।