04:21 PM, 03-Feb-2023
मेरठ में सरधना क्षेत्र के छुर गांव में विदेश (फिजी) से आए मेहमानों के साथ दबंग पड़ोसियों ने मारपीट की। वहीं पीड़ित नगेंद्र ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित परिवार ने कार्रवाई न होने पर विदेशी मेहमानों के साथ थाने पर धरना देने की चेतवानी दी।
03:17 PM, 03-Feb-2023
ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका
बागपत जनपद के बड़ौत में ब्राह्मण समाज के लोगों ने शुक्रवार को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। सभी ने स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि मौर्य ने श्रीरामचरितमानस मानस के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की, इसलिए ब्राह्मण समाज में गुस्सा है।
01:59 PM, 03-Feb-2023
पुरुष वर्ग में राजीव व महिला वर्ग में टिंपल बनी महाविद्यालय चैंपियन
बिजनौर में गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांदपुर में आयोजित महाविद्यालय की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में राजीव कुमार और महिला वर्ग में टिंपल को महाविद्यालय चैंपियन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम रितु रानी, विशिष्ट अतिथि सीओ सुनीता दहिया व महाविद्यालय प्रबंध समिति के आजीवन अध्यक्ष कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्या प्रोफेसर साधना ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के आरंभ करने की घोषणा की। इस क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर अशोक कुमार ने वार्षिक गतिविधियों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
एसडीएम ने छात्र-छात्राओं से सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलों में सहभागिता पर बल दिया। उन्होंने छात्रों से संयमित जीवनशैली अपनाने का आवाह्न किया। विशिष्ट अतिथि सीओ ने कहा कि खेल व्यक्तित्व को निखारने का माध्यम है। आज खेलों के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के भी अनेक अवसर मिलते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना ने कहा कि खिलाड़ियों को पूर्ण अनुशासन और लगन के साथ खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता करनी चाहिए।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर अशोक कुमार ने विजयी खिलाड़ियों को जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी जीत नहीं पाए हैं, उन्हें हिम्मत हारने की आवश्यकता नहीं है बल्कि और अधिक परिश्रम और मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए। आज खेल केवल मनोरंजन ही नहीं करते बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने में उपयोगी रहते हैं और रोजगार के भी अनन्य अवसर प्रदान कराते हैं। उन्होंने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर पुरुष वर्ग में राजीव कुमार को चैंपियन और मोहम्मद आदिल को उप चैंपियन घोषित किया गया। महिला वर्ग में कुमारी टिंपल महाविद्यालय की चैंपियन व कुमारी रेनू उप चैंपियन घोषित की गई। चैंपियन एवं उप चैंपियन खिलाड़ियों को महाविद्यालय प्रबंध समिति के आजीवन अध्यक्ष कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने समापन समारोह के अतिथि सुनील चौधरी, सौरभ चौधरी और महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना एवं क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर अशोक कुमार आदि ने पुरस्कार, प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता का कुशल संचालन प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने किया। प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने में शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सनी कुमार का विशेष योगदान रहा।
12:15 PM, 03-Feb-2023
सीटीआर वर्कशाप का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, मचा हड़कंप
विद्युत निगम मुजफ्फरनगर की टीम ने शुक्रवार को बागपत में दिल्ली रोड स्थित सीटीआर वर्कशाप का निरीक्षण किया। इससे सीटीआर में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि निरीक्षण के दौरान सीटीआर में कोई खामियां नहीं मिलीं।
मुजफ्फरनगर वर्कशॉप के एक्सईएन अभिषेक सिंह ने गर्मी सीजन को देख प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को बिना सुविधा शुल्क लिए 24 घंटे में विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान टीम ने सीटीआर पर रखा शिकायती रजिस्ट्रर, फूंके ट्रांसफार्मर आने और फूंके ट्रांसफार्मर के बदले नया ट्रांसफार्मर देने के लिए बनाएं आउट और एंट्री रजिस्ट्रर की जांच की। हालांकि रजिस्ट्रर में सब कुछ ठीक पाया।
11:05 AM, 03-Feb-2023
तीन मंजिला दुकान में लगी भीषण आग, 30 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख
सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर में तीन मंजिला दुकान में आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये की दवाइयां और अन्य सामान जल कर राख हो गए। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सहारनपुर के दिल्ली रोड शिवाजी नगर स्थित सुंदरपाल अत्तार पुत्र आनंद प्रकाश की छुटमलपुर के सहारनपुर रोड स्थित सिटी काम्पलेक्स में तीन मंजिला दुकान है। गुरुवार रात सवा नौ बजे सुंदरपाल दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। रात किसी वक्त आग लग गई।
वहीं सुबह साढ़े पांच बजे अभिकर्ता सुधीर अखबार डालने आया तो आग लगने का पता चला। इसके बाद सुंदर ने पुलिस को सूचना दी। अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। दुकान में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। छत पर लगे सोलर प्लांट से बिजली चलती थी।
10:51 AM, 03-Feb-2023
Meerut News Live: महिला की मौत, दबंगों ने विदेशी मेहमानों के साथ की मारपीट, पीड़ित परिवार ने दी ये चेतावनी
मेरठ जनपद में कंकरखेड़ा क्षेत्र में सरधना रोड स्थित लक्ष्य हॉस्पिटल में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया गया कि हॉस्पिटल के स्टाफ ने पीड़ित परिजनों साथ मारपीट की।
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।