लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

FIFA World Cup: लुईस सुआरेज की टीम उरुग्वे नॉकआउट में नहीं पहुंची, घाना से जीतकर भी टूर्नामेंट से हुई बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: रोहित राज Updated Fri, 02 Dec 2022 11:22 PM IST
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रोते हुए उरुग्वे के लुईस सुआरेज
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रोते हुए उरुग्वे के लुईस सुआरेज - फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

Ghana vs Uruguay FIFA World Cup 2022 Score News in Hindi :  फुटबॉल विश्व कप में शुक्रवार (दो दिसंबर) को उरुग्वे का सामना घाना से हुआ। ग्रुप-एच में उरुग्वे की टीम ने घाना को 2-0 से तो हरा दिया, लेकिन वह नॉकआउट में नहीं पहुंच सका। उसे अगले दौर में जाने के लिए एक गोल की और आवश्यकता थी।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

10:43 PM, 02-Dec-2022

Ghana vs Uruguay Live Score: उरुग्वे विश्व कप से हुआ बाहर

दो बार की चैंपियन टीम उरुग्वे विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। उसने अपने अंतिम ग्रुप मैच में घाना को 2-0 से हरा दिया, लेकिन इतना उसके लिए काफी नहीं था। ग्रुप के अन्य मैच में दक्षिण कोरिया ने उलटफेर करते हुए पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया। कोरिया की टीम ने नॉकआउट में अपनी जगह बना ली।

उरुग्वे की टीम 20 साल में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद नॉकआउट में नहीं पहुंचा है। पिछली बार 2002 में वह ग्रुप दौर में बाहर हुआ था। 2006 में वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाया था। उसके बाद 2010 में चौथे स्थान पर रहा था। 2014 में प्री-क्वार्टर फाइनल में बाहर हुआ था और 2018 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था।

14वां विश्वकप खेल रही उरुग्वे की टीम चौथी बार ग्रुप चरण से बाहर हुई है। इससे पहले 1962, 1974 और 2002 में भी उरुग्वे नॉकआउट में नहीं पहुंच पाया था। ग्रुप एच में एक जीत, एक ड्रॉ और एक के साथ चार अंक लेकर उरुग्वे की टीम तीसरे नंबर पर रही। उरुग्वे की विश्वकप में घाना के ऊपर यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले 2010 में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था।

पेनाल्टी के साथ ही मैच से चूका घाना
अल जैनब स्टेडियम खेले गए मुकाबले में यदि घाना की टीम जीत जाती, तो छह अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहकर नॉकआउट में पहुंच जाती। उरुग्वे के खिलाड़ी डार्विन नुनेज के गलती करने पर उनको पीला कार्ड दिखाया गया। वार ने 19वें मिनट में घाना को पेनाल्टी अवॉर्ड की। आंद्रे अयेव के शॉट को गोलकीपर रोचेट ने बचा लिया। यदि घाना यह पेनाल्टी न चूकता तो उसके पास बढ़ता का अवसर रहता। इसके बाद 26वें और 32वें मिनट में अरास्केटा ने गोल दागकर उरुग्वे को जीत दिला दी।

अर्रास्केटा का करिश्मा नहीं आया काम
जियोर्जियन डी अर्रास्केटा विश्वकप के पहले ही हॉफ में दो गोल करने वाले अपने देश के तीसरे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले 1930 में पेरेग्रीनो अनसेल्मो ने यूगोस्लाविया और ऑस्कर मिगुएज ने 1950 में बोलिविया के खिलाफ पहले ही हाॅफ में दो गोल दागे थे। संयोग से दोनों ही बार उरुग्वे चैंपियन बना था। हालांकि, अर्रास्केटा के पहले ही हॉफ में दो गोल करने का करिश्मा इस बार उनकी टीम के काम नहीं आ सका।
09:07 PM, 02-Dec-2022

Ghana vs Uruguay Live Score: उरुग्वे की बढ़त दोगुनी हुई

घाना की वापसी की उम्मीदों को तोड़ते हुए उरुग्वे ने मैच में दूसरा गोल दाग दिया है। यह गोल भी जियोर्जियन डी अर्रास्केटा ने ही किया। उन्होंने 32वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया। पेलिस्ट्री के पास पर डार्विन नुनेज आगे बढ़ें। उन्होंने सुआरेज की ओर गेंद को बढ़ाया। सुआरेज के पास जियोर्जियन डी अर्रास्केटा ने गोल दाग दिया।
09:01 PM, 02-Dec-2022

Ghana vs Uruguay Live Score: उरुग्वे ने ली मैच में बढ़त

उरुग्वे की टीम ने मैच में बढ़त हासिल कर ली है। उसके लिए जियोर्जियन डी अर्रास्केटा ने मैच का पहला गोल किया। पेलिस्ट्री के पास पर लुईस सुआरेज ने गोल करने का प्रयास किया, लेकिन घाना के गोलकीपर ने उसे रोक दिया। गेंद घाना के गोलकीपर से लगकर सामने की ओर आग गई। नजदीक में खड़े अर्रास्केटा ने मौके का फायदा उठाया और गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। उरुग्वे का इस विश्व कप में यह पहला गोल है।
विज्ञापन
08:28 PM, 02-Dec-2022

Ghana vs Uruguay Live Score: दोनों टीमों की शुरुआती एकादश

घाना: लॉरेंस अति जिगी (गोलकीपर), अलीदू सेदु, डैनियल अमर्ते, मोहम्मद सलीसु, बाबा रहमान, सालिस अब्दुल समद, थॉमस पार्टी, मोहम्मद कुदुस, आंद्रे आयू (कप्तान), जॉर्डन आयू, इनाकी विलियम्स।

उरुग्वे: सर्जियो रोशेट (गोलकीपर), गुइलेर्मो वरेला, जोस मारिया जिमेनेज, सेबस्टियन कोट्स, मथियास ओलिवरा, फेडेरिको वाल्वरडे, रोड्रिगो बेंटानुर, जियोर्जियन डी अर्रास्केटा, फेसुंडो पेलिस्ट्री, लुइस सुआरेज (कप्तान), डार्विन नुनेज।
08:19 PM, 02-Dec-2022

FIFA World Cup: लुईस सुआरेज की टीम उरुग्वे नॉकआउट में नहीं पहुंची, घाना से जीतकर भी टूर्नामेंट से हुई बाहर

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। फुटबॉल विश्व कप में शुक्रवार (दो दिसंबर) को उरुग्वे का सामना घाना से होगा। ग्रुप-एच में घाना दो मैचों में तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, उरुग्वे के दो मैच में एक अंक ही हैं। उसे प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी हाल में यह मैच जीतना होगा। साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि पुर्तगाल की टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ जीत जाए।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;