11:00 PM, 13-Dec-2021
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
07:28 PM, 13-Dec-2021
लोकसभा: एनडीपीएस अधिनियम संशोधन विधेयक पारित
स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम में एक गलती को दुरुस्त करने के लिए एक विधेयक लोकसभा से पारित हो गया है।
06:38 PM, 13-Dec-2021
राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
06:18 PM, 13-Dec-2021
धरने पर बैठे निलंबित राज्यसभा सांसद
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम (12 सांसद) चेयरमैन की ओर से लिए गए हमें निलंबित करने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन के तौर पर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हुए हैं। निलंबन का फैसला संविधान और सदन के नियमों के खिलाफ है। खड़गे ने कहा कि उन्हें निलंबन रद्द करना चाहिए और हमें सदन में अपने विचार रखने की अनुमति देनी चाहिए।
06:14 PM, 13-Dec-2021
लालू यादव से मिले निलंबित राज्यसभा सांसद
संसद के पिछले मानसून सत्र के दौरान अनुशासनहीनता करने के आरोप में मौजूदा शीत सत्र से निलंबित किए गए राज्यसभा के 12 सांसदों ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। विपक्षी दल शीत सत्र की शुरुआत से ही विधायकों के निलंबन का फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
06:08 PM, 13-Dec-2021
लोकसभा में पेश हुआ एनडीपीएस अधिनियम में संशोधन के लिए विधेयक
स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम में एक गलती को दुरुस्त करने के लिए एक विधेयक लोकसभा में पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे लेकर कहा कि इस विधेयक का बहुत सीमित उद्देश्य है। वहीं, बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद भर्तृहरि महताब ने इसका विरोध करते हुए इस विधेयक को गैरकानूनी करार दिया। इससे पहले इस विधेयक को छह दिसंबर को निचले सदन में पेश किया गया था।
05:59 PM, 13-Dec-2021
अधीर रंजन बोले, क्रिप्टोकरेंसी और पीएम के अकाउंट हैक पर रुख स्पष्ट करे सरकार
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में मांग की कि केंद्र सरकार क्रिप्टोकरेंसी और प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउट के हैक होने की घटना पर अपना रुख स्पष्ट करे। चौधरी ने शून्य काल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट सुरक्षित नहीं है तो एक आम आदमी का अकाउंट कैसे सुरक्षित होगा। वहीं, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार संसद में स्पष्ट करे कि क्या यह इसे मान्यता देने की तैयारी कर रही है।
02:43 PM, 13-Dec-2021
न्यायाधीशों के वेतन और सेवाओं में संशोधन के विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा जारी
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। न्यायाधीशों के वेतन और सेवाओं में संशोधन के विधेयक पर चर्चा हो रही है।
01:12 PM, 13-Dec-2021
फारूक अब्दुल्ला बोले- भारत का विभाजन एक ऐतिहासिक भूल थी
नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं राजनाथ सिंह से सहमत हूं कि भारत का विभाजन एक ऐतिहासिक भूल थी। इसका खामियाजा भारतीय मुसलमानों को भुगतना पड़ रहा है। भारत-पाक लड़ाई धार्मिक तनाव को बढ़ाती है। इसे टाला जा सकता था अगर यह केवल एक राष्ट्र होता।
12:14 PM, 13-Dec-2021
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित
12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
11:25 AM, 13-Dec-2021
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
11:10 AM, 13-Dec-2021
संसद हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एलओपी राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य सांसदों ने 2001 के संसद हमले में अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को इसकी वर्षगांठ के अवसर पर श्रद्धांजलि दी।
10:54 AM, 13-Dec-2021
12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा संसद में उठाएंगे: खड़गे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज हम 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा संसद में उठाएंगे। उनका निलंबन वापस लिया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर आज सुबह विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं की बैठक।
10:52 AM, 13-Dec-2021
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के एक सदस्य को चुनने का प्रस्ताव
श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव सदन में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के एक सदस्य को चुनने का प्रस्ताव पेश करेंगे।
10:48 AM, 13-Dec-2021
लोकसभा में NDPS विधेयक पर चर्चा
लोकसभा में आज यानी सोमवार को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (संशोधन) विधेयक, 2021 पर चर्चा और पारित होने की संभावना है। सरकार ने छह दिसंबर को लोकसभा में इस विधेयक को पेश किया था।