लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Pariksha Pe Charcha Live: पीएम मोदी बोले- भारत में लोग औसतन छह घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं, यही चिंता की बात

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली Published by: सौरभ पांडेय Updated Fri, 27 Jan 2023 12:40 PM IST
Pariksha Pe Charcha 2023 Live Updates: PM Modi Interaction with Students Today, PPC 2023 on DD National
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी - फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

Pariksha Pe Charcha 2023 PM Narendra Modi Live: पीएम नरेंद्र मोदी की मास्टर क्लास के लिए इस बार पिछले साल की तुलना में दोगुना का पंजीकरण हुआ है। 

लाइव अपडेट

12:39 PM, 27-Jan-2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा  कि कभी कभी होता है कि आलोचना करने वाला कौन है ये महत्वपूर्ण होता है। जो अपना है वे कहता है तो आप उसे सकारात्मक लेते हैं लेकिन जो आपको पसंद नहीं है वे कहता है तो आपको गुस्सा आता है। आलोचना करने वाले आदतन करते रहते हैं तो उसे एक बक्से में डाल दीजिए क्योंकि उनका इरादा कुछ और है। 
12:38 PM, 27-Jan-2023
PM मोदी ने कहा हमारे देश में अब गैजेट-उपयोगकर्ता के लिए औसतन छह घंटे का स्क्रीन-टाइम है। यह निश्चित रूप से उस समय और ऊर्जा की मात्रा को दर्शाता है जो किसी व्यक्ति द्वारा अर्थहीन और उत्पादकता के बिना निकाल दी जाती है। यह गहरी चिंता का विषय है और लोगों की रचनात्मकता के लिए खतरा है।
11:54 AM, 27-Jan-2023

स्मार्टली करें हार्डवर्क-पीएम

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि पहले काम को समझिए... हमें भी जिस चीज की जरूरत है उसी पर फोकस करना चाहिए।अगर मुझे कुछ अचीव करना है तो मुझे स्पेसिफिक एरिया पर फोकस करना होगा... तभी परिणाम मिलेगा। हमें 'स्मार्टली हार्डवर्क' करना चाहिए, तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे।
विज्ञापन
11:41 AM, 27-Jan-2023

टाइम मैनेजमेंट पर भी बोले पीएम

पीएम ने छात्रों से कहा कि केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए। आप ऐसा स्लैब बनाइए कि जो आपको कम पसंद विषय है उसको पहले समय दीजिए... उसके बाद उस विषय को समय दीजिए जो आपको पसंद है।
 
11:39 AM, 27-Jan-2023

पीएम की सलाह- दबाव में न रहें छात्र

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि दबाव में न रहें! सोचें, विश्लेषण करें, कार्य करें और फिर जो आप चाहते हैं उसे प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
11:35 AM, 27-Jan-2023
 PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन  के प्रति जागरूक रहना चाहिए। काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया। काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है। काम ना करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है।

 
विज्ञापन
11:33 AM, 27-Jan-2023
पीएम मोदी ने कहा कि परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ 'सामाजिक स्थिति' बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।
11:31 AM, 27-Jan-2023
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा... चारों तरफ से दबाव होता है, लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? ऐसे ही आप भी यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप भी ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें।
 
11:27 AM, 27-Jan-2023

परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है- पीएम मोदी

परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं... मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है।
11:21 AM, 27-Jan-2023
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शुरू हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों से संवाद कर रहे हैं।
10:58 AM, 27-Jan-2023

PM Modi PPC 2023

पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा के लिए तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे। बच्चों द्वारा तैयार तकनीक पर आधारित मॉडल की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
 
09:44 AM, 27-Jan-2023

PPC 2023

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस बार तकरीबन 38 लाख 80 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 31 लाख 24 हजार छात्र, 5 लाख 60 हजार शिक्षक और 1 लाख 95 हजार अभिभावक शामिल है। पिछली बार साल 2022 की तुलना में आंकडा 15.7 लाख ज्यादा है।
09:36 AM, 27-Jan-2023

PPC 2023 Talkatora Stadium in New Delhi

पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लाइव होगा। इसके बाद छात्र, टीचर और अभिभावक यह प्रोग्राम देख सकेंगे। कार्यक्रम का आयोजन तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है।

 
09:25 AM, 27-Jan-2023

PM Modi PPC 2023

प्रधानमंत्री इस संवाद कार्यक्रम के दौरान तनाव को पीछे छोड़ने और परीक्षा के डर को दूर करने तथा परीक्षा को त्योहार की तरह मनाने के टिप्स साझा करेंगे।
09:23 AM, 27-Jan-2023

Pariksha Pe Charcha Registration

इस साल पीपीसी यानी परीक्षा पे चर्चा 2023 के छठे संस्करण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हुई थी, जो 30 दिसंबर, 2022 तक चली थी।
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed