लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Delhi NCR Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, दृश्यता न के बराबर, पांच फ्लाइटें जयपुर डायवर्ट

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 09 Jan 2023 12:13 PM IST
घना कोहरा छाया
घना कोहरा छाया - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

Delhi NCR Weather Report : दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की गिरफ्त में है। कोहरे की चादर देर रात से ही फैली हुई है। साथ में ठंडक का भी वार है। दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम है। रिज और धौला कुआं इलाकों में दृश्यता इतनी कम है कि वाहन चलाना दूभर हो रहा है।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

12:10 PM, 09-Jan-2023

कुल पांच फ्लाइटें जयपुर डायवर्ट

घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट आने वाली कुल पांच फ्लाइटें जयपुर डायवर्ट की गई हैं।
11:32 AM, 09-Jan-2023

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा

ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर दनकौर क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। गलत दिशा में जा रही दूसरी कार डस्टर गाड़ी से टकरा गई, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
11:24 AM, 09-Jan-2023

नोएडा में दो अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटना

घने कोहरे के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 142 के समीप दो अलग-अलग स्थानों पर वाहन आपस में टकरा गए। 
विज्ञापन
10:54 AM, 09-Jan-2023

दृश्यता कम होने से तीन फ्लाइटें दिल्ली से जयपुर डायवर्ट

दिल्ली में दृश्यता कम होने के कारण तीन फ्लाइटें जयपुर की ओर डायवर्ट कर दी गईं हैं। इनमें शारजहां से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस, अहमदाबाद से आ रही स्पाइसजेट और पुणे से आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइटें शामिल हैं।
10:31 AM, 09-Jan-2023

मौसम की वजह से करीब 15 फ्लाइटें लेट

वहीं, घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 29 ट्रेनें लेट से चल रही हैं। भीषण कोहरे और ठंड के कारण उड़ानें प्रभावित हैं। दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों का कहना है कि हवाईअड्डे पर दृश्यता बहुत कम है और यहां का मौसम बहुत ठंडा है। उधर, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विज़िबिलिटी कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। खराब मौसम की वजह से करीब 15 फ्लाइटें लेट हुई हैं। दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। 
10:14 AM, 09-Jan-2023

अभी और गिरेगा पारा, छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। मध्य भारत में अगले एक दो दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा में कोहरा और बढ़ने की संभावना जताई गई है। यही हाल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में रहने वाला है। 
विज्ञापन
09:53 AM, 09-Jan-2023

घना कोहरे होने के कारण दृश्यता न के बराबर

दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरे होने के कारण दृश्यता न के बराबर है। पंजाब के बठिंडा में शून्य दृश्यता रही तो अमृतसर में 25 मीटर, अंबाला में 25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, दिल्ली (सफदरगंज) में 25 मीटर, पालम में 50 मीटर, आगरा में शून्य, लखनऊ में शून्य, वाराणसी में 25 मीटर, बहराइच में 50 मीटर, प्रयागराज में 50 मीटर, बिहार  के पूर्णिया, पटना और गया में 50 मीटर रही। 
09:37 AM, 09-Jan-2023

अगले दो दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं

सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। शीतलहर भी लोगों पर जमकर कहर बरपा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले दो दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है।
09:25 AM, 09-Jan-2023

दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया

देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है। कोहरे की वजह से फ्लाइटें लेट हो रही हैं। इसके साथ ही कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
09:10 AM, 09-Jan-2023

आगरा में दृश्यता का स्तर शून्य मीटर तक गिरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बठिंडा और आगरा में दृश्यता का स्तर शून्य मीटर तक गिर गया और पटियाला, चंडीगढ़, हिसार, अलवर, पिलानी, गंगानगर, लखनऊ और कूचबिहार में 25 मीटर तथा अमृतसर और लुधियाना, अंबाला, भिवानी, पालम (दिल्ली), फुर्सतगंज, वाराणसी, मेरठ, गया और धुबरी में दृश्यता 50 मीटर रही।
08:59 AM, 09-Jan-2023

कोहरे के कारण सुबह करीब 25 उड़ानों में देरी हुई

कल सुबह छाए कोहरे के कारण करीब 335 ट्रेन देरी से चलीं। 88 को रद्द किया गया है, 31 का मार्ग परिवर्तित किया गया और 33 ट्रेन को तय रूट से पहले ही समाप्त किया गया। वहीं कोहरे के कारण सुबह करीब 25 उड़ानों में देरी हुई।
08:49 AM, 09-Jan-2023

लगातार चौथे दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान पर्वतीय क्षेत्रों से रहा कम

विभाग का कहना है कि यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली का न्यूनतम तापमान चंबा (8.2 डिग्री), डलहौजी (8.2 डिग्री), धर्मशाला (6.2 डिग्री), शिमला (9.5) हमीरपुर (3.9 डिग्री), मनाली (4.4 डिग्री), कांगड़ा (7.1 डिग्री), सोलन (3.6 डिग्री), देहरादून (6 डिग्री), मसूरी (9.6 डिग्री), नैनीताल (6.2 डिग्री), मुक्तेश्वर (6.5 डिग्री) और टिहरी (7.6 डिग्री) समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों से कम रहा। 
08:41 AM, 09-Jan-2023

भीषण शीत लहर की चपेट में दिल्ली

उत्तर पश्चिमी दिशाओं से चल रही बर्फीली हवा के चलते रविवार को दिल्ली भीषण शीत लहर की चपेट में रही। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेसिल्सय दर्ज किया गया जो साल 2021 के बाद सबसे कम है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी भीषण शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
08:27 AM, 09-Jan-2023

कोहरे की आगोश में नोएडा 

सफदरजंग इलाके में दृश्यता 25 मीटर और पालम में 50 मीटर रह गई है। नोएडा भी कोहरे की आगोश में है। मौसम विभाग का कहना है कि आज राहत के आसार नहीं हैं। 
08:02 AM, 09-Jan-2023

Weather Update Live: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, दृश्यता न के बराबर, पांच फ्लाइटें जयपुर डायवर्ट

दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की गिरफ्त में है। कोहरे की चादर देर रात से ही फैली हुई है। साथ में ठंडक का भी वार है। दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम है। रिज और धौला कुआं इलाकों में दृश्यता इतनी कम है कि वाहन चलाना दूभर हो रहा है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;