06:50 PM, 20-Mar-2023
यूपी ने गुजरात को तीन विकेट से हराया
यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के 17वें मैच में गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ यूपी की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, गुजरात जाएंट्स के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
इस जीत के साथ यूपी के सात मैचों में आठ अंक हो गए हैं। उसका अभी भी एक मैच बचा है। वहीं, गुजरात के सभी आठ मैचों में चार अंक हैं। बैंगलोर के भी सात मैचों के बाद चार अंक हैं। अगर RCB की टीम आखिरी मैच जीतती भी है तो ज्यादा से ज्यादा छह अंक ही बना पाएगी और यूपी की बराबरी नहीं कर पाएगी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। दयालन हेमलता ने 33 गेंदों में 57 रन और एश्ले गार्डनर ने 39 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। जवाब में यूपी ने 19.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ताहिला मैक्ग्रा ने 38 गेंदों में 57 रन और ग्रेस हैरिस ने 41 गेंदों में 72 रन की पारी खेली।
06:35 PM, 20-Mar-2023
UP vs GG Live Score: रोमांचक स्थिति में मैच
17 ओवर के बाद यूपी ने पांच विकेट गंवाकर 149 रन बना लिए हैं। फिलहाल सोफी एक्लस्टेन चार रन और ग्रेस हैरिस 35 गेंदों में 57 रन बनाकर क्रीज पर हैं। यूपी को 18 गेंदों में 30 रन की जरूरत है।
05:57 PM, 20-Mar-2023
UP vs GG Live Score: मैक्ग्रा-हैरिस ने संभाली पारी
नौ ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स ने तीन विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए हैं। फिलहाल ग्रेस हैरिस 10 गेंदों पर 13 रन बना चुकी हैं। वहीं, ताहिला मैक्ग्रा 24 गेंदों पर 39 रन बना चुकी हैं। यूपी को अब 66 गेंदों में 102 रन की जरूरत है।
05:42 PM, 20-Mar-2023
UP vs GG Live Score: यूपी को तीसरा झटका
पांचवें ओवर में 39 के स्कोर पर यूपी को तीसरा झटका लगा। देविका वैद्या सात रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें तनुजा कंवर ने पवेलियन भेजा। छह ओवर के बाद यूपी का स्कोर तीन विकेट पर 52 रन है। यूपी को फिलहाल 84 गेंदों पर 127 रन की जरूरत है। फिलहाल ताहिला मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस क्रीज पर हैं।
05:31 PM, 20-Mar-2023
UP vs GG Live Score: यूपी को दूसरा झटका
तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर यूपी को दूसरा झटका लगा। किरण नवगिरे चार रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें किम गर्थ ने वोल्वार्ड्ट के हाथों कैच कराया। यूपी को अब भी 160 रन की जरूरत है। फिलहाल देविका वैद्या और ताहिल मैक्ग्रा क्रीज पर हैं।
05:26 PM, 20-Mar-2023
UP vs GG Live Score: यूपी को पहला झटका
यूपी को दूसरी ही ओवर में 14 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान एलिसा हीली आठ गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें मोनिका पटेल ने हरलीन देओल के हाथों कैच कराया। दो ओवर के बाद यूपी का स्कोर एक विकेट पर 14 रन है। फिलहाल देविका वैद्या और किरण नवगिरे क्रीज पर हैं।
05:12 PM, 20-Mar-2023
UP vs GG Live Score: गुजरात ने बनाए 178 रन
गुजरात ने यूपी के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। गुजरात की शुरुआत शानदार रही थी। सोफिया डंकले और एल वोल्वार्ड्ट ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी निभाई। वोल्वार्ड्ट ने 17 और डंकले ने 23 रन की पारी खेली। हरलीन देओल चार रन ही बना सकीं। इसके बाद दयालन हेमलता और एश्ले गार्डनर ने 61 गेंदों में 93 रन की साझेदारी निभाई। हेमलता 33 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन और गार्डनर 39 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों को पार्श्वी चोपड़ा ने आउट किया। अश्विनी कुमारी पांच रन बना सकीं। सुषमा वर्मा आठ रन और किम गर्थ एक रन बनाकर नाबाद रहीं। पार्श्वी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, अंजलि सरवानी और सोफी एक्लस्टोन को एक-एक विकेट मिला।
04:50 PM, 20-Mar-2023
GG vs UP Live Score: हेमलता आउट
17 ओवर के बाद गुजरात ने चार विकेट गंवाकर 163 रन बना लिए हैं। फिलहाल सुषमा वर्मा एक रन और एश्ले गार्डनर 33 गेंदों में 46 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दयालन हेमलता 33 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुईं।
04:36 PM, 20-Mar-2023
GG vs UP Live Score: हेमलता अर्धशतक के करीब
14 ओवर के बाद गुजरात की टीम ने तीन विकेट गंवाकर 121 रन बना लिए हैं। फिलहाल एश्ले गार्डनर 25 गेंदों में 32 रन और दयालन हेमलता 26 गेंदों में 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 60+ रन की साझेदारी हो चुकी है।
04:11 PM, 20-Mar-2023
UP vs GG Live Score: हेमलता और गार्डनर क्रीज पर
नौ ओवर के बाद गुजरात ने तीन विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। फिलहाल दयालन हेमलता 12 गेंदों में 18 रन और एश्ले गार्डनर नौ गेंदों में चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। इससे पहले राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक ही ओवर में हरलीन (4) और डंकले (23) को पवेलियन भेजा था। वोल्वार्ड्ट 17 रन बनाकर आउट हुईं।
04:03 PM, 20-Mar-2023
UP vs GG Live Score: गुजरात के तीन विकेट गिरे
छह ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन है। छठे ओवर में गुजरात की टीम को दो झटके लगे। राजेश्वरी गायकवाड़ ने ओवर की पहली ही गेंद पर सोफिया डंकले को अंजलि सरवानी के हाथों कैच कराया। डंकले 13 गेंदों में तीन चौके की मदद से 23 रन बना सकीं। इसके बाद आखिरी गेंद पर हरलीन देओल को सिमरन शेख के हाथों कैच कराया। हरलीन सात गेंदों में चार रन बना सकीं। फिलहाल पार्श्वी चोपड़ा और डी हेमलता क्रीज पर हैं।
03:50 PM, 20-Mar-2023
GG vs UP Live Score: गुजरात को पहला झटका
गुजरात को पांचवें ओवर में 41 के स्कोर पर पहला झटका लगा। अंजलि सरवानी ने एल वोल्वार्ड्ट को क्लीन बोल्ड किया। वोल्वार्ड्ट 13 गेंदों में 17 रन बना सकीं। फिलहाल हरलीन देओल और सोफिया डंकले क्रीज पर हैं।
03:43 PM, 20-Mar-2023
GG vs UP Live Score: गुजरात की तेज शुरुआत
गुजरात ने दो ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं। फिलहाल एल वोल्वार्ड्ट पांच गेंदों में 10 रन और सोफिया डंकले सात गेंदों में 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
03:06 PM, 20-Mar-2023
GG vs UP Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
यूपी वॉरियर्स: देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहिला मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़।
गुजरात जाएंट्स: सोफिया डंकले, एल वोल्वार्ड्ट, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी।
03:02 PM, 20-Mar-2023
GG vs UP Live Score: गुजरात ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टीम में एक बदलाव किया है। एस मेघना की जगह मोनिका पटेल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।