11:01 PM, 29-Sep-2021
श्रीकर-मैक्सवेल के दम पर सात विकेट से जीता बैंगलोर
ग्लेन मैक्सवेल (50 रन*, 30 गेंदें, छह चौके और एक छक्के) व श्रीकर भरत की शानदार पारी और हर्षल पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के 43वें मैच में राजस्थान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने नौ विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने 17 गेंदें शेष रहते ही यह मैच अपने नामकर लिया। बता दें कि राजस्थान की यह लगातार तीसरी हार है। इस जीत के साथ ही अंकतालिका में बैंगलोर के 14 अंक हो गए। वहीं, आठ अंकों के साथ राजस्थान सातवें पायदान पर है।
अगर मैच की बात करूं तो, राजस्थान की तरफ से एविन लुईस (58) और यशस्वी जायसवाल के अलावा किसी ने अच्छी बल्लेबाजी की। पांच खिलाड़ी दोहरे अंक को भी नहीं पार कर सके। वहीं, बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक आखिरी ओवर में तीन विकेट झटके। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं, राजस्थान के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की तेज शुरुआत हुई। पहले विकेट के लिए विराट और पडिक्कल के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए श्रीकर भरत और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई। बता दें कि मैक्सवेल ने 30 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। वहीं, राजस्थान की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 20 रन देकर दो विकेट झटके।
10:58 PM, 29-Sep-2021
श्रीकर भरत अर्धशतक से चूके
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने श्रीकर भरत को लोमरोर के हाथों कैच आउट कराया। वह 35 गेंदों में 44 रन बनाए। मैक्सवेल और श्रीकर के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई।
10:48 PM, 29-Sep-2021
IPL में छह साल बाद किसी खिलाड़ी ने कोहली को रनआउट किया
2015 के बाद रियान पराग आईपीएल में विराट कोहली के आउट करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। छह साल पहले ड्वेन ब्रावो ने कोहली को रनआउट किया था। बता दें कि सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रियान पराग ने डायरेक्ट थ्रो कर विराट को पवेलियन भेजा। सातवां ओवर क्रिस मॉरिस कर रहे थे।
10:45 PM, 29-Sep-2021
मैक्सवेल के टी-20 फॉर्मेट में 7000 रन पूरे
मैक्सवेल के टी-20 फॉर्मेट में 7000 रन पूरे। 18 रन बनाते ही उन्होंने यह उपल्बिध हासिल की।
10:41 PM, 29-Sep-2021
श्रीकर भरत और मैक्सवेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
श्रीकर भरत और मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
10:34 PM, 29-Sep-2021
बैंगलोर का स्कोर 100 के पार
13वें ओवर में बैंगलोर का स्कोर 100 के पार हो गया है। 13 ओवर्स के बाद स्कोर 106/2. श्रीकर भरत 33 और ग्लेन मैक्सवेल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
10:26 PM, 29-Sep-2021
10 ओवर्स के बाद बैंगलोर का स्कोर 79/2
10 ओवर्स के बाद बैंगलोर ने दो विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। श्रीकर भरत 16 और ग्लेन मैक्सवेल 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
10:11 PM, 29-Sep-2021
विराट कोहली रनआउट
सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर बैंगलोर को बड़ा झटका लगा। विराट कोहली रन आउट हो गए। रियान पराग ने डायरेक्ट थ्रो कर उन्हें पवेलियन भेजा। विराट ने 20 गेंदों में चार चौके की मदद से 25 रन बनाए।
10:06 PM, 29-Sep-2021
छह ओवर्स के बाद बैंगलोर का स्कोर 54/1
छह ओवर्स के बाद बैंगलोर ने एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 23 और श्रीकर भरत 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले छह ओवर्स में राजस्थान का स्कोर 56/0 था।
10:00 PM, 29-Sep-2021
मुस्तफिजुर ने पडिक्कल को किया आउट
छठे ओवर की दूसरी गेंद पर आरसीबी को पहला झटका लगा। मुस्तफिजुर रहमान ने देवदत्त पडिक्कल को (22) को क्लीन बोल्ड किया। पहले विकेट के लिए विराट और पडिक्कल के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई।
09:46 PM, 29-Sep-2021
दो ओवर्स के बाद RCB का स्कोर 26/0
दो ओवर्स के बाद बैंगलोर ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 18 और देवदत्त पडिक्कल 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
09:42 PM, 29-Sep-2021
विराट कोहली ने चौके से खाता खोला
पहले ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौके से अपना खाता खोला। आरसीबी ने तेज शुरुआत की है। पहले ओवर में विराट ने तीन चौके लगाए। इसके साथ ही पहले ओवर में बैंगलोर के खाते में 12 रन आए।
09:37 PM, 29-Sep-2021
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ओपनिंग करने आए हैं। वहीं, राजस्थान की तरफ से क्रिस मॉरिस पहला ओवर डाल रहे हैं।
09:21 PM, 29-Sep-2021
राजस्थान ने बैंगलोर को दिया 150 रन का लक्ष्य
एविन लुईस (58) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने बैंगलोर के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने नौ विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से लुईस के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 31 रन बनाए। वहीं, बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक आखिरी ओवर में तीन विकेट झटके। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किए।
09:15 PM, 29-Sep-2021
हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में तीन विकेट झटके
हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने रियान पराग, क्रिस मॉरिस और चेतन सकारिया को अपना शिकार बनाया।