लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

PBKS vs SRH: गेंदबाजों के बाद चमके बेयरस्टो, सनराइजर्स ने दर्ज की पहली जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: Rajeev Rai Updated Wed, 21 Apr 2021 06:59 PM IST

खास बातें

PBKS vs SRH IPL HIGHLIGHTS: सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरकार सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। डेविड वार्नर की अगुवाई में सनराइजर्स ने इस बार हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पंजाब किंग्स के 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने जॉनी बेयरस्टो की अर्धशतकीय पारी के दम पर आठ गेंदें शेष रहते 9 विकेट से बाजी अपने नाम की। 

लाइव अपडेट

06:54 PM, 21-Apr-2021

सनराइजर्स की पहली जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरकार सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। डेविड वार्नर की अगुवाई में सनराइजर्स ने इस बार हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पंजाब किंग्स के 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने जॉनी बेयरस्टो की अर्धशतकीय पारी के दम पर आठ गेंदें शेष रहते 9 विकेट से बाजी अपने नाम की। 

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसका यह फैसला सनराइजर्स के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। टीम ने 100 रन के अंदर अपने छह विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी कोई खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा और पूरी टीम 19।4 ओवर में 120 रन पर ही ढेर हो गई। मयंक अग्रवाल (22) और शाहरुख़ खान (22) ने सर्वाधिक रन बनाये। वहीं हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। हालांकि वार्नर 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन बाद में केन विलियमसन (16*) और बेयरस्टो (63*) ने मिलकर टीम को पहली जीत दिला दी। 
06:49 PM, 21-Apr-2021

बेयरस्टो का अर्धशतक 

जॉनी बेयरस्टो ने एक और महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए आईपीएल का अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 48 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए।
06:45 PM, 21-Apr-2021

सनराइजर्स के 100 रन पूरे

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। आवश्यक रन रेट भी छह के नीचे है। हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी क्रीज पर है। 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 104/1, जॉनी बेयरस्टो (47*), केन विलियमसन (16*)

 
विज्ञापन
06:31 PM, 21-Apr-2021

36 गेंदों में 30 रन की दरकार 

सनराइजर्स हैदराबाद सीजन की अपनी जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है। उसे फिलहाल जीत के लिए आखिरी 36 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है। उसकी तरफ से विलियमसन और बेयरस्टो क्रीज पर हैं। 
06:27 PM, 21-Apr-2021

विलियमसन-बेयरस्टो पर जिम्मेदारी 

सनराइजर्स की शुरुआत एक बार फिर से अच्छी हुई है और इस बार भी उसके मध्यक्रम की परीक्षा है। फ़िलहाल केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो की स्टार जोड़ी मैदान पर है और आवश्यक रन रेट भी घट रहा है। 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 87/1, जॉनी बेयरस्टो (39*), केन विलियमसन (7*)
 
06:23 PM, 21-Apr-2021

फेबियन का शानदार ओवर 

फेबियन एलेन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपना दूसरा ओवर मेडेन डाला और वार्नर का बड़ा विकेट भी हासिल किया। 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 73/1, जॉनी बेयरस्टो (32*), केन विलियमसन (0*)
 
विज्ञापन
06:21 PM, 21-Apr-2021

डेविड वार्नर आउट 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर एक बार फिर से अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें फेबियन एलेन ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मयंक के हाथों कैच कराया। वार्नर ने आउट होने से पहले 37 रनों का योगदान दिया।   
05:56 PM, 21-Apr-2021

सनराइजर्स के 50 रन पूरे

डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने सनराइजर्स एक और शानदार शुरुआत दिलाई है। 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने पहला पावरप्ले समाप्त होने पर 50 रन पूरे कर लिए हैं। छह ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 50/1, जॉनी बेयरस्टो (26*), डेविड वार्नर (22*)
 
05:44 PM, 21-Apr-2021

सनराइजर्स की जोरदार शुरुआत

पंजाब किंग्स के 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने जोरदार शुरुआत की है। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी कोई भी ढिलाई नहीं बरतना चाह रही है और तेजी से रन बना रही है। चार ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 33/0, डेविड वार्नर (12*), जॉनी बेयरस्टो (20*)
05:16 PM, 21-Apr-2021

पंजाब ने बनाए 120 रन

पंजाब किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन पर ही सिमट गई है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए अब 121 रनों की दरकार है। सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और पंजाब के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया। 

पंजाब का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा और हालांकि शाहरुख खान ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। वहीं सनराइजर्स की तरफ से खलील अहमद सबसे गेंदबाज रहे और सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने दो अहम विकेट अपने नाम किए। 
 
05:03 PM, 21-Apr-2021

खलील को तीसरी सफलता 

खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना तीसरा विकेट हासिल कर लिया है। उन्होंने कोटे के आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर पंजाब की सबसे बड़ी उम्मीद शाहरुख खान को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। शाहरुख़ 17 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए।
04:33 PM, 21-Apr-2021

शर्मा की फिरकी में फंसे हूडा 

अभिषेक शर्मा ने अपना पहला विकेट हासिल कर लिया है। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में दीपक हूडा का बड़ा विकेट अपने नाम किया। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर हूडा बैकफुट पर जाकर लेग की दिशा में शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके पैड पर लगी और वह एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौट गए। हूडा ने 11 गेंदों में 13 रन बनाए। 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 66/5, मोजेस ऑनरीकेज (11*), शाहरुख़ खान (1*)
 
04:19 PM, 21-Apr-2021

राशिद का शिकार हुए गेल 

पंजाब किंग्स की मुश्किलें लगातार बढ़ते जा रही हैं। 50 रन के अंदर ही उसने अपने शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। राशिद ने अपने पहले ही ओवर में क्रिस गेल को पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर गेल को एलबीडब्ल्यू किया। गेल 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 47/4, दीपक हूडा (), मोजेस ऑनरीकेज (0*)

 
04:15 PM, 21-Apr-2021

पूरन रनआउट 

इस सीजन में अभी तक फ्लॉप साबित हुए निकोलस पूरन इस बार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए। वह इस बार भी खाता नहीं खोल पाए। उन्हें डेविड वार्नर ने अपने डायरेक्ट थ्रो से रनआउट किया। आठ ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 45/3, क्रिस गेल (14*), दीपक हूडा (5*)
 
04:11 PM, 21-Apr-2021

मयंक लौटे पवेलियन 

पंजाब किंग्स को दूसरा नुकसान हुआ है। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। खलील के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन राशिद ने मिडविकेट पर राशिद ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया। मयंक 25 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सात ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 39/2, क्रिस गेल (13*), निकोलस पूरन (0*)
 
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed