लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

IND vs AUS: भारत ने लगातार दूसरा वार्म अप मैच जीता, ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया, रोहित की फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 20 Oct 2021 07:24 PM IST
IND Vs AUS Live Cricket Score T20 Warm Up Match Scorecard News Updates In Hindi India defeated Australia by 8 wickets
रोहित शर्मा - फोटो : social media

खास बातें

IND vs AUS Warm Up T20 HIGHLIGHTS: टी-20 विश्व कप के दूसरे वार्म अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। 

लाइव अपडेट

06:50 PM, 20-Oct-2021

भारत की आठ विकेट से जीत

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 153 रन के लक्ष्य को 13 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 60 रनों की शानदार पारी खेली।

दुबई में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उसका यह फैसला शुरू में गलत साबित हुआ और उसने 11 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ (57*), मार्कस स्टोइनिस (41*) और ग्लेन मैक्सवेल (37) ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 152 रन तक पहुंचाया। भारत की तरफ से सात गेंदबाजों ने गेंदबाजी की जिसमें अश्विन ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने एक मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। राहुल हालांकि 39 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा 60 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए जबकि सूर्यकुमार यादव (38*) और हार्दिक पांड्या (14*) नाबाद रहे और बिना कोई अतिरिक्त विकेट गंवाए मैच को अपने नाम कर लिया। 

06:37 PM, 20-Oct-2021

रोहित रिटायर्ड

यह अभ्यास मैच है तो रोहित ने 60 रन की पारी खेलने के बाद खुद को रिटायर्ड आउट करते हुए हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के लिए भेजा है।
06:31 PM, 20-Oct-2021

कमिंस की धुनाई 

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पैट कमिंस के तीसरे ओवर में दो छक्के लगाए और कुल 14 रन बटोरे। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 127/1, रोहित शर्मा (60*), सूर्यकुमार यादव (27*)

 
विज्ञापन
06:28 PM, 20-Oct-2021

रोहित का अर्धशतक 

रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 113/1, सूर्यकुमार यादव (20*), रोहित शर्मा (53*)
 
06:23 PM, 20-Oct-2021

भारत के लिए एक अच्छा ओवर 

मिचेल मार्श का दूसरा ओवर भारत के लिहाज से अच्छा साबित हुआ। इस ओवर में भारत की झोली में 12 रन आए। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 91/1, सूर्यकुमार यादव (12*), रोहित शर्मा (39*)
 
06:14 PM, 20-Oct-2021

सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर 

आज के मैच में सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। 10 ओवर के भारत के स्कोर: 73/1,  सूर्यकुमार यादव (4*), रोहित शर्मा (29*)

 
विज्ञापन
06:09 PM, 20-Oct-2021

भारत को लगा पहला झटका, राहुल आउट 

एश्टन एगर ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई दी है। उन्होंने केएल राहुल को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया। राहुल 31 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे।  
06:08 PM, 20-Oct-2021

ऑस्ट्रेलिया को पहले विकेट की तलाश 

भारतीय सलामी बल्लेबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 67/0, केएल राहुल (39*), रोहित शर्मा (27*)
05:58 PM, 20-Oct-2021

भारत के 50 रन पूरे 

एडम जम्पा के दूसरे ओवर में राहुल ने उन्हें निशाने पर लिया और दो छक्के लगाए। जम्पा के ओवर में कुल 16 रन मिले। भारत के 50 रन भी पूरे हो गए हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर: 58/0, रोहित शर्मा (23*), केएल राहुल (34*)

 
05:48 PM, 20-Oct-2021

भारत की सधी हुई शुरुआत

भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने एक सधी हुई शुरुआत की है। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर: 36/0, केएल राहुल (16*), रोहित शर्मा (19*)

 
05:33 PM, 20-Oct-2021

भारत के सामने 153 रन का लक्ष्य 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ (57*) ने सर्वाधिक रन बनाए जबकि भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए।
 
 
05:03 PM, 20-Oct-2021

स्मिथ-स्टोइनिस में अर्धशतकीय साझेदारी 

भुवनेश्वर कुमार का तीसरा ओवर महंगा साबित हुआ। इसमें उन्होंने 13 रन लुटाये। वहीं स्मिथ और स्टोइनिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 131/4, स्टीव स्मिथ (57*), मार्कस स्टोइनिस (25*)

 
04:58 PM, 20-Oct-2021

स्मिथ का अर्धशतक 

स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पुरा किया। स्मिथ ने शार्दुल ठाकुर के ओवर में लगातार तीन चौके लगाए और 41 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा। 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 118/4, स्टीव स्मिथ (51*), मार्कस स्टोइनिस (18*)

 
04:53 PM, 20-Oct-2021

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे 

वरुण चक्रवर्ती 16वां ओवर लेकर आए और अपने पहले ओवर में आठ रन दिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 102/4, स्टीव स्मिथ (36*), मार्कस स्टोइनिस (17*)

 
04:47 PM, 20-Oct-2021

15 ओवर का खेल खत्म 

ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती झटकों से काफी हद तक उबर चुकी है। स्टीव स्मिथ और स्टोइनिस क्रीज पर हैं और धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 94/4, मार्कस स्टोइनिस (11*), स्टीव स्मिथ (34*)

 
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed