06:50 PM, 20-Oct-2021
भारत की आठ विकेट से जीत
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 153 रन के लक्ष्य को 13 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 60 रनों की शानदार पारी खेली।
दुबई में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उसका यह फैसला शुरू में गलत साबित हुआ और उसने 11 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ (57*), मार्कस स्टोइनिस (41*) और ग्लेन मैक्सवेल (37) ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 152 रन तक पहुंचाया। भारत की तरफ से सात गेंदबाजों ने गेंदबाजी की जिसमें अश्विन ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने एक मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। राहुल हालांकि 39 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा 60 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए जबकि सूर्यकुमार यादव (38*) और हार्दिक पांड्या (14*) नाबाद रहे और बिना कोई अतिरिक्त विकेट गंवाए मैच को अपने नाम कर लिया।
06:37 PM, 20-Oct-2021
रोहित रिटायर्ड
यह अभ्यास मैच है तो रोहित ने 60 रन की पारी खेलने के बाद खुद को रिटायर्ड आउट करते हुए हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के लिए भेजा है।
06:31 PM, 20-Oct-2021
कमिंस की धुनाई
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पैट कमिंस के तीसरे ओवर में दो छक्के लगाए और कुल 14 रन बटोरे।
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 127/1, रोहित शर्मा (60*), सूर्यकुमार यादव (27*)
06:28 PM, 20-Oct-2021
रोहित का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 113/1, सूर्यकुमार यादव (20*), रोहित शर्मा (53*)
06:23 PM, 20-Oct-2021
भारत के लिए एक अच्छा ओवर
मिचेल मार्श का दूसरा ओवर भारत के लिहाज से अच्छा साबित हुआ। इस ओवर में भारत की झोली में 12 रन आए।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 91/1, सूर्यकुमार यादव (12*), रोहित शर्मा (39*)
06:14 PM, 20-Oct-2021
सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर
आज के मैच में सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
10 ओवर के भारत के स्कोर: 73/1, सूर्यकुमार यादव (4*), रोहित शर्मा (29*)
06:09 PM, 20-Oct-2021
भारत को लगा पहला झटका, राहुल आउट
एश्टन एगर ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई दी है। उन्होंने केएल राहुल को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया। राहुल 31 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
06:08 PM, 20-Oct-2021
ऑस्ट्रेलिया को पहले विकेट की तलाश
भारतीय सलामी बल्लेबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं।
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 67/0, केएल राहुल (39*), रोहित शर्मा (27*)
05:58 PM, 20-Oct-2021
भारत के 50 रन पूरे
एडम जम्पा के दूसरे ओवर में राहुल ने उन्हें निशाने पर लिया और दो छक्के लगाए। जम्पा के ओवर में कुल 16 रन मिले। भारत के 50 रन भी पूरे हो गए हैं।
सात ओवर के बाद भारत का स्कोर: 58/0, रोहित शर्मा (23*), केएल राहुल (34*)
05:48 PM, 20-Oct-2021
भारत की सधी हुई शुरुआत
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने एक सधी हुई शुरुआत की है।
पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर: 36/0, केएल राहुल (16*), रोहित शर्मा (19*)
05:33 PM, 20-Oct-2021
भारत के सामने 153 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ (57*) ने सर्वाधिक रन बनाए जबकि भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए।
05:03 PM, 20-Oct-2021
स्मिथ-स्टोइनिस में अर्धशतकीय साझेदारी
भुवनेश्वर कुमार का तीसरा ओवर महंगा साबित हुआ। इसमें उन्होंने 13 रन लुटाये। वहीं स्मिथ और स्टोइनिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है।
18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 131/4, स्टीव स्मिथ (57*), मार्कस स्टोइनिस (25*)
04:58 PM, 20-Oct-2021
स्मिथ का अर्धशतक
स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पुरा किया। स्मिथ ने शार्दुल ठाकुर के ओवर में लगातार तीन चौके लगाए और 41 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा।
17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 118/4, स्टीव स्मिथ (51*), मार्कस स्टोइनिस (18*)
04:53 PM, 20-Oct-2021
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
वरुण चक्रवर्ती 16वां ओवर लेकर आए और अपने पहले ओवर में आठ रन दिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं।
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 102/4, स्टीव स्मिथ (36*), मार्कस स्टोइनिस (17*)
04:47 PM, 20-Oct-2021
15 ओवर का खेल खत्म
ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती झटकों से काफी हद तक उबर चुकी है। स्टीव स्मिथ और स्टोइनिस क्रीज पर हैं और धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 94/4, मार्कस स्टोइनिस (11*), स्टीव स्मिथ (34*)