11:24 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: चेन्नई ने पहली बार गुजरात को हराया
चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बना ली। चेन्नई ने 15 रन से जीत हासिल की। चार बार चैंपियन बनने वाली चेन्नई की टीम ने शानदार वापसी की है। वह पिछले सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। धोनी की कप्तानी में अब टीम पांचवीं बार चैंपियन बनने के लिए 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी। दूसरी ओर, गुजरात इस हार के बाद बाहर नहीं हुई है। उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा अवसर मिलेगा। वह 26 मई अहमदाबाद में क्वालिफायर-2 में खेलेगी। वहां उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस या लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। मुंबई और लखनऊ के बीच बुधवार (24 मई) को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में जाएगी।
चेन्नई से मिले 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 38 गेंद पर सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। राशिद खान ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। राशिद ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। दसुन शनाका ने 17, विजय शंकर ने 14 और ऋद्धिमान साहा ने 12 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या आठ, मोहम्मद शमी पांच, डेविड मिलर चार और राहुल तेवतिया तीन रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद ने नाबाद सात रन बनाए। दर्शन नालकंडे खाता नहीं खोल सके। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए। तुषार देशपांडे को एक सफलता मिली।
11:16 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: राशिद खान आउट
तुशार देशपांडे ने राशिद खान को आउट कर गुजरात टाइटंस की अंतिम उम्मीद खत्म कर दी। राशिद ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। राशिद का कैच डेवोन कॉन्वे ने लिया।
11:06 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: गुजरात को लगा दोहरा झटका
गुजरात टाइटंस को 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर मथीशा पथिराना ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने विजय शंकर को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। शंकर ने 10 गेंद पर 14 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए दर्शन नालकंडे अगली ही गेंद पर रनआउट हो गए। उन्हें सुभ्रांसु सेनापति ने सीधे थ्रो पर रनआउट कर दिया। गुजरात ने 18 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 12 गेंद पर 34 रन चाहिए। राशिद खान 13 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ नूर अहमद क्रीज पर हैं।
11:03 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: गुजरात तीन ओवर में चाहिए 39 रन
गुजरात टाइटंस ने 17 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। राशिद खान 11 गेंद पर 25 और विजय शंकर आठ गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं। गुजरात को जीत के लिए तीन ओवर में 39 रन चाहिए।
10:46 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: चेन्नई को मिली छठी सफलता
चेन्नई सुपरकिंग्स को छठी सफलता महीश तीक्षणा ने दिलाई। उन्होंने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल तेवतिया को क्लीन बोल्ड कर दिया। तेवतिया पांच गेंद पर तीन रन ही बना सके। गुजरात ने 15 ओवर में छह विकेट पर 102 रन बनाए हैं। उसे जीत के लिए बाकी बचे पांच ओवर में 71 रन बनाने हैं। विजय शंकर पांच और राशिद खान तीन रन बनाकर नाबाद हैं।
10:35 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: शुभमन गिल आउट
दीपक चाहर ने मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने 14वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को आउट कर दिया। गिल सिक्स लगाने के प्रयास में लेग साइड में बाउंड्री पर डेवोन कॉन्वे को कैच थमा बैठे। गिल ने 38 गेंद की पारी में 42 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया।
10:32 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: मिलर को जडेजा ने किया बोल्ड
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर को क्लीन बोल्ड कर दिया। मिलर छह गेंद पर चार रन ही बना सके। उनके आउट होने के बाद विजय शंकर क्रीज पर आए हैं। गुजरात ने 13 ओवर में चार विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 37 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद हैं।
10:19 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: गुजरात को लगा तीसरा झटका
गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर दसुन शनाका को आउट कर दिया। शनाका 16 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। शनाका के आउट होने के बाद डेविड मिलर क्रीज पर आए हैं। गुजरात ने 11 ओवर में तीन विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल ने 30 गेंद पर 35 और डेविड मिलर दो गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद हैं।
10:03 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: चेन्नई ने पावरप्ले में झटके दो विकेट
चेन्नई सुपरकिंग्स को दूसरी सफलता महीश तीक्षणा ने दिलाई। उन्होंने छठे ओवर की चौथी गेंद पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को आउट कर दिया। हार्दिक सात गेंद पर आठ रन बनाकर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। इस तरह चेन्नई को पावरप्ले में दो विकेट मिल गए। गुजरात ने छह ओवर में दो विकेट पर 41 रन बनाए। शुभमन गिल 17 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं। दसुन शनाका को अभी अपना खाता खोलना है।
09:48 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: चेन्नई को मिली पहली सफलता
चेन्नई सुपरकिंग्स को पहली सफलता दीपक चाहर ने दिलाई। उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को आउट कर दिया। साहा 11 गेंद पर 12 रन बनाकर मथीशा पथिराना को कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं। गुजरात ने तीन ओवर में एक विकेट पर 22 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल सात गेंद पर नौ रन बनाकर नाबाद हैं।
09:35 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: गुजरात की पारी शुरू
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गुजरात की पारी शुरू हो गई है। पिछले दो मैचों में शतक लगाने वाले शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर उतरे हैं। चेन्नई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत दीपक चाहर ने की है।
09:18 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: चेन्नई ने गुजरात को दिया मुश्किल लक्ष्य
चेन्नई सुपरकिंग्स ने क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस को 173 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है। उसने टॉस हारने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे ने 40 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 17-17 रन बनाए। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने एक-एक रन बनाए। मोइन अली चार गेंद पर नौ रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। दर्शन नालकंडे, नूर अहमद और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।
09:06 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: रायुडू आउट, धोनी क्रीज पर
चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवां झटका 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा। राशिद खान ने अंबाती रायुडू को दसुन शनाका के हाथों कैच कराया। रायुडू ने नौ गेंद पर 17 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए हैं।
09:01 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 17 ओवर में 137/4
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉन्वे के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और अंबाती रायुडू क्रीज पर हैं। दोनों के ऊपर आखिरी तीन ओवरों में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी है। चेन्नई की टीम कम से कम 170 रन का आंकड़ा पार करना चाहेगी।
08:52 PM, 23-May-2023
GT vs CSK Live Score: डेवोन कॉन्वे भी पवेलियन लौटे
अजिंक्य रहाणे के बाद डेवोन कॉन्वे भी आउट हो गए। 16वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। शमी की गेंद पर सिक्स मारने के प्रयास में कॉन्वे आउट हो गए। राशिद खान ने उनका कैच लिया।