11:35 PM, 15-Oct-2021
चेन्नई चौथी बार बनी चैंपियन
चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रनों से हरा दिया। दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई.
चेन्नई की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक तीन जबकि रविंद्र जडेजा और जोस हेजलवुड ने दो-दो विकेट चटकाए।
11:19 PM, 15-Oct-2021
12 गेंदों में 48 रन की दरकार
शिवम मावी ने ड्वेन ब्रावो के ओवर में एक चौका और लगातार दो छक्के लगाए और ओवर में 18 रन बटोरे।
18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 145/8, शिवम मावी (18*), लॉकी फ़र्ग्युसन (4*)
11:02 PM, 15-Oct-2021
कोलकाता को सातवां झटका
शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने मिलकर कोलकाता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बार शार्दुल ने राहुल त्रिपाठी को दो रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 125/7, लॉकी फ़र्ग्युसन (2*), इयोन मोर्गन (3*)
10:45 PM, 15-Oct-2021
कोलकाता के 100 रन पूरे
चेन्नई के 193 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं।
13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 108/3, शुभमन गिल (51*), इयोन मॉर्गन (1*)
10:43 PM, 15-Oct-2021
गिल का अर्धशतक
कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल ने दूसरा अर्धशतक लगाया है। अय्यर के बाद अब गिल ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
10:40 PM, 15-Oct-2021
कोलकाता की बढ़ी मुश्किलें
शार्दुल ठाकुर और जोस हेजलवुड ने मिलकर चेन्नई की मैच में वापसी करा दी है। शार्दुल के दोहरे झटके के बाद हेजलवुड ने सुनील नरेन को सस्ते में चलता किया।
12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 99/3, शुभमन गिल (42*), इयोन मोर्गन (1*)
10:32 PM, 15-Oct-2021
शार्दुल ने केकेआर को दोहरे झटके
शार्दुल ठाकुर ने दूसरे ओवर में शानदार वापसी करते हुए चेन्नई को दो बड़ी सफलता दिलाई है। ठाकुर ने पहले वेंकटेश को जडेजा के हाथों कैच कराया और उसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश राणा को भी पवेलियन भेज दिया।
10:22 PM, 15-Oct-2021
बाल बाल बचे शुभमन
शुभमन गिल ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर हवा में शॉट खेला लेकिन नीचे मौजूद अंबाती रायुडू ने उनका कैच पकड़ा। लेकिन हवा में गेंद स्पाइडर कैमरे से टकराई और अंपायर ने उसे डेड करार दिया और गिल को किस्मत का साथ मिला।
10:19 PM, 15-Oct-2021
वेंकटेश अय्यर का अर्धशतक
कोलकाता के स्टार सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने एक और शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। अय्यर ने इस बार 31 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
10:04 PM, 15-Oct-2021
पहला पॉवरप्ले समाप्त
कोलकाता ने उम्मीद के अनुरूप ही एक बार फिर से शानदार शुरुआत की है। शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है।
छह ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 55/0, वेंकटेश अय्यर (31*), शुभमन गिल (22*)
10:01 PM, 15-Oct-2021
शार्दुल का महंगा ओवर
शार्दुल ठाकुर का पहला ओवर काफी महंगा साबित हुआ। उनके इस ओवर से 11 रन आए।
पांच ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 47/0, वेंकटेश अय्यर (29*), शुभमन गिल (16*)
09:54 PM, 15-Oct-2021
कोलकाता की मजबूत शुरुआत
कोलकाता नाइटराइडर्स को एक बार फिर से शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई है। दोनों ने मिलकर चार ओवर में 36 रन जोड़ दिए हैं।
चार ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 36/0, वेंकटेश अय्यर (21*), शुभमन गिल (13*)
09:26 PM, 15-Oct-2021
केकेआर को मिला 193 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने मजबूत और तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। हालांकि ऋतुराज 32 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद डुप्लेसिस और उथप्पा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। लेकिन उथप्पा भी 15 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद फाफ और मोईन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की।
चेन्नई की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिक 86 रन बनाए जबकि कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन दो विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे।
09:11 PM, 15-Oct-2021
तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी
आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से लगातार तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। मोईन और डुप्लेसिस ने महज 33 गेंदों में 61 रन जोड़ दिए हैं।
19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 185/2, मोईन अली (35*), फाफ डुप्लेसिस (81*)
09:06 PM, 15-Oct-2021
चेन्नई के 150 रन पूरे
चेन्नई सुपर किंग्स एक बड़े स्कोर की तरफ तेजी से बढ़ रही है। मोईन अली और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर हैं और एक मजबूत साझेदारी कर चुके हैं।
18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 172/2, मोईन अली (23*), फाफ डुप्लेसिस (80*)