08:16 PM, 24-Oct-2021
करवा चौथ पर चांद के दर्शन न होने पर करें ये चार उपाय
दिल्ली NCR में जोरदार बारिश के चलते इस बार चांद के दर्शन करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सुहागिन महिलाओं को बिना चांद के दर्शन किए हुए व्रत का पारण करना पड़ रहा है। शास्त्रों में अगर किसी कारण से करवा चौथ पर चांद के दर्शन न हो पाए तो कुछ उपाय से उपवास को पूरा किया जा सकता है।
- पंचांग के अनुसार करवा चौथ पर चंद्रोदय के समय व्रत का पारण किया जा सकता है।
- घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर व्रत तोड़ें।
- चांद के दर्शन न होने पर थाली में चावल लेकर उसे चांद का आकार देकर अर्घ्य दें।
- पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत तोड़े और अगले करवा चौथ पर चंद्र दर्शन का संकल्प लें।
07:26 PM, 24-Oct-2021
Delhi-NCR Weather When Will Moon Rise बारिश के चलते करवा चौथ पर चांद के दर्शन से मिली मायूसी
ऐसी स्थितियां कई जगहों पर आती हैं जब मौसम खराब होने के वजह से चांद के दर्शन नहीं हो पाता है। तब पंचांग में दिए गए चंद्रोदय के टाइम पर आप चंद्रमा के निकलने की दिशा की तरफ मुंह करके मन में चंद्रदेव का नाम लेते हुए अर्घ्य दे सकती हैं। ऐसे करने पर आपका व्रत अधूरा नहीं रहता और किसी भी तरह का कोई दोष भी नहीं लगता है।
करवा चौथ चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth Chand Nikalne Ka Time Karwa Chauth 2021 Moonrise Time)
हिंदू पंचांग के अनुसार आज करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय शाम के 08 बजकर 07 मिनट पर है। Karwa Chauth 2021 Moonrise Time: लगभग एक घंटे बाद देश के कई हिस्सों में करवा चौथ का चांद आकाश में नजर आने लगेगा। हालांकि कुछ जगहों पर मौसम की खराबी के चलते चांद के दर्शन देर में होंगे।
1- दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट
2-नोएडा: 08 बजकर 07 मिनट
3- मुंबई: 08 बजकर 47 मिनट
4- लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट
5- पटना: 07 बजकर 42 मिनट
----------------------------------------------------------------------
6-पानीपत: 08 बजकर 11 मिनट
7-अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट
8-आगरा: 08 बजकर 07 मिनट
9- मथुरा: 08 बजकर 08 मिनट
10- कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट
--------------------------------------------------------------------------
11- देहरादून: 08 बजकर 03 मिनट
12: बरेली: 07 बजकर 59 मिनट
13- गोरखपुर: 07 बजकर 47 मिनट
14- कानपुर: 08 बजकर 39 मिनट
15- प्रयागराज: 07 बजकर 56 मिनट
-----------------------------------------------------------------------------
16- जयपुर: 08 बजकर 05 मिनट
17-इंदौर: 08 बजकर 26 मिनट
18- जयपुर 08 बजकर 06 मिनट
19- भोपाल 08 बजकर 19 मिनट
20- चंडीगढ़ 08 बजकर 04 मिनट
07:12 PM, 24-Oct-2021
करवा चौथ चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth Chand Nikalne Ka Time Karwa Chauth 2021 Moonrise Time)
Delhi-NCR Weather, When Will Moon Rise
मौसम खराब होने पर न दिखाई दे चांद तो ऐसे करें पूजा
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time:ऐसी स्थितियां कई जगहों पर आती हैं जब मौसम खराब होने के वजह से चांद के दर्शन नहीं हो पाता है। तब पंचांग में दिए गए चंद्रोदय के टाइम पर आप चंद्रमा के निकलने की दिशा की तरफ मुंह करके मन में चंद्रदेव का नाम लेते हुए अर्घ्य दे सकती हैं। ऐसे करने पर आपका व्रत अधूरा नहीं रहता और किसी भी तरह का कोई दोष भी नहीं लगता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार आज करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय शाम के 08 बजकर 07 मिनट पर है। Karwa Chauth 2021 Moonrise Time: लगभग एक घंटे बाद देश के कई हिस्सों में करवा चौथ का चांद आकाश में नजर आने लगेगा। हालांकि कुछ जगहों पर मौसम की खराबी के चलते चांद के दर्शन देर में होंगे।
1- दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट
2-नोएडा: 08 बजकर 07 मिनट
3- मुंबई: 08 बजकर 47 मिनट
4- लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट
5- पटना: 07 बजकर 42 मिनट
----------------------------------------------------------------------
6-पानीपत: 08 बजकर 11 मिनट
7-अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट
8-आगरा: 08 बजकर 07 मिनट
9- मथुरा: 08 बजकर 08 मिनट
10- कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट
--------------------------------------------------------------------------
11- देहरादून: 08 बजकर 03 मिनट
12: बरेली: 07 बजकर 59 मिनट
13- गोरखपुर: 07 बजकर 47 मिनट
14- कानपुर: 08 बजकर 39 मिनट
15- प्रयागराज: 07 बजकर 56 मिनट
-----------------------------------------------------------------------------
16- जयपुर: 08 बजकर 05 मिनट
17-इंदौर: 08 बजकर 26 मिनट
18- जयपुर 08 बजकर 06 मिनट
19- भोपाल 08 बजकर 19 मिनट
20- चंडीगढ़ 08 बजकर 04 मिनट
06:56 PM, 24-Oct-2021
करवा चौथ चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth Chand Nikalne Ka Time Karwa Chauth 2021 Moonrise Time) हिंदू पंचांग के अनुसार आज करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय शाम के 08 बजकर 07 मिनट पर है।
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time: लगभग एक घंटे बाद देश के कई हिस्सों में करवा चौथ का चांद आकाश में नजर आने लगेगा। हालांकि कुछ जगहों पर मौसम की खराबी के चलते चांद के दर्शन देर में होंगे।
करवा माता की पूजा के बाद सुहागिन महिलाएं चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करती हैं। मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत तभी पूरा होता है जब चांद के दर्शन हो। ऐसे में चांद के निकलने पर चंद्रदेव की पूजा और अर्घ्य देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। अंत में अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया जाता है।
1- दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट
2-नोएडा: 08 बजकर 07 मिनट
3- मुंबई: 08 बजकर 47 मिनट
4- लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट
5- पटना: 07 बजकर 42 मिनट
----------------------------------------------------------------------
6-पानीपत: 08 बजकर 11 मिनट
7-अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट
8-आगरा: 08 बजकर 07 मिनट
9- मथुरा: 08 बजकर 08 मिनट
10- कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट
--------------------------------------------------------------------------
11- देहरादून: 08 बजकर 03 मिनट
12: बरेली: 07 बजकर 59 मिनट
13- गोरखपुर: 07 बजकर 47 मिनट
14- कानपुर: 08 बजकर 39 मिनट
15- प्रयागराज: 07 बजकर 56 मिनट
-----------------------------------------------------------------------------
16- जयपुर: 08 बजकर 05 मिनट
17-इंदौर: 08 बजकर 26 मिनट
18- जयपुर 08 बजकर 06 मिनट
19- भोपाल 08 बजकर 19 मिनट
20- चंडीगढ़ 08 बजकर 04 मिनट
06:30 PM, 24-Oct-2021
करवा चौथ चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth Chand Nikalne Ka Time Karwa Chauth 2021 Moonrise Time) हिंदू पंचांग के अनुसार आज करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय शाम के 08 बजकर 07 मिनट पर है।
ऐसे में अब से बस थोड़ी देर बाद आसमान में निकलेगा करवाचौथ का चांद। करवा माता की पूजा के बाद सुहागिन महिलाएं चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करती हैं। मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत तभी पूरा होता है जब चांद के दर्शन हो। ऐसे में चांद के निकलने पर चंद्रदेव की पूजा और अर्घ्य देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। अंत में अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया जाता है।
1- दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट
2-नोएडा: 08 बजकर 07 मिनट
3- मुंबई: 08 बजकर 47 मिनट
4- लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट
5- पटना: 07 बजकर 42 मिनट
----------------------------------------------------------------------
6-पानीपत: 08 बजकर 11 मिनट
7-अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट
8-आगरा: 08 बजकर 07 मिनट
9- मथुरा: 08 बजकर 08 मिनट
10- कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट
--------------------------------------------------------------------------
11- देहरादून: 08 बजकर 03 मिनट
12: बरेली: 07 बजकर 59 मिनट
13- गोरखपुर: 07 बजकर 47 मिनट
14- कानपुर: 08 बजकर 39 मिनट
15- प्रयागराज: 07 बजकर 56 मिनट
-----------------------------------------------------------------------------
16- जयपुर: 08 बजकर 05 मिनट
17-इंदौर: 08 बजकर 26 मिनट
18- जयपुर 08 बजकर 06 मिनट
19- भोपाल 08 बजकर 19 मिनट
20- चंडीगढ़ 08 बजकर 04 मिनट
06:19 PM, 24-Oct-2021
थोड़ी देर बाद निकलने वाला है करवा चौथ का चांद
करवा चौथ चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth Chand Nikalne Ka Time Karwa Chauth 2021 Moonrise Time): अब से बस थोड़ी देर बाद आसमान में निकलेगा करवा चौथ का चांद। करवा माता की पूजा के बाद सुहागिन महिलाएं चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करती है। मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत तभी पूरा होता है जब चांद के दर्शन हो। ऐसे में चांद के निकलने पर चंद्रदेव के निकलने पर उनकी पूजा और अर्घ्य देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। अंत में अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया जाता है।
1- दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट
2-नोएडा: 08 बजकर 07 मिनट
3- मुंबई: 08 बजकर 47 मिनट
4- लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट
5- पटना: 07 बजकर 42 मिनट
----------------------------------------------------------------------
6-पानीपत: 08 बजकर 11 मिनट
7-अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट
8-आगरा: 08 बजकर 07 मिनट
9- मथुरा: 08 बजकर 08 मिनट
10- कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट
--------------------------------------------------------------------------
11- देहरादून: 08 बजकर 03 मिनट
12: बरेली: 07 बजकर 59 मिनट
13- गोरखपुर: 07 बजकर 47 मिनट
14- कानपुर: 08 बजकर 39 मिनट
15- प्रयागराज: 07 बजकर 56 मिनट
-----------------------------------------------------------------------------
16- जयपुर: 08 बजकर 05 मिनट
17-इंदौर: 08 बजकर 26 मिनट
18- जयपुर 08 बजकर 06 मिनट
19- भोपाल 08 बजकर 19 मिनट
20- चंडीगढ़ 08 बजकर 04 मिनट
04:33 PM, 24-Oct-2021
20 प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय
करवा चौथ चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth Chand Nikalne Ka Time Karwa Chauth 2021 Moonrise Time):
1- दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट
2-नोएडा: 08 बजकर 07 मिनट
3- मुंबई 08 बजकर 47 मिनट
4- लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट
5- पटना: 07 बजकर 42 मिनट
6-पानीपत: 08 बजकर 11 मिनट
7-अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट
8-आगरा: 08 बजकर 07 मिनट
9- मथुरा: 08 बजकर 08 मिनट
10- कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट
11- देहरादून: 8 बजकर 03 मिनट
12: बरेली: 07 बजकर 59 मिनट
13- गोरखपुर: 07 बजकर 47 मिनट
14- कानपुर: 08 बजकर 39 मिनट
15- प्रयागराज: 07 बजकर 56 मिनट
16- जयपुर: 08 बजकर 05 मिनट
17-इंदौर: 08 बजकर 26 मिनट
18- जयपुर- शाम 08 बजकर 06 मिनट
19- भोपाल- शाम 08 बजकर 19 मिनट
20- चंडीगढ़- शाम 08 बजकर 04 मिनट
04:15 PM, 24-Oct-2021
मौसम खराब होने पर न दिखाई दे चांद तो ऐसे करें पूजा
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time: ऐसी स्थितियां कई जगहों पर आती हैं जब मौसम खराब होने के वजह से चांद के दर्शन नहीं हो पाता है। तब पंचांग में दिए गए चंद्रोदय के टाइम पर आप चंद्रमा के निकलने की दिशा की तरफ मुंह करके मन में चंद्रदेव का नाम लेते हुए अर्घ्य दे सकती हैं। ऐसे करने पर आपका व्रत अधूरा नहीं रहता और किसी भी तरह का कोई दोष भी नहीं लगता है।
04:05 PM, 24-Oct-2021
करवा चौथ पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
Karwa Chauth 2021 Puja Muhurat Time: आज करवा चौथ पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम के 05 बजकर 43 मिनट से 06 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा शाम के 07 बजकर 20 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।
03:55 PM, 24-Oct-2021
Karwa Chauth 2021: उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में कब दिखेगा आज चांद?
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time Today : जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है करवा चौथ की पूजा और चांद के निकलने का समय करीब आ रहा है। हालांकि दिल्ली और आस पास के इलाको में बादलों ने अपना डेरा लगा दिया है। ऐसे में शाम के समय चांद के दीदार हो पाएगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। ऐसे में आइए जानते हैं हिंदू पंचांग के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में रात के समय कितने बजे चांद निकलेगा।
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Lucknow: लखनऊ में करवा चौथ का चांद 07 बजकर 56 मिनट पर दिखेगा।
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Agra:आगरा में चांद के निकलने का समय 08 बजकर 07 मिनट पर है।
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Mathura:मथुरा में 08 बजकर 08 मिनट पर चांद दिखाई देगा।
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Noida: 08 बजकर 07 मिनट पर
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Ghaziabad: 08 बजकर 07 मिनट
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Kanpur: 08 बजकर 11 मिनट
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Prayagraj: 07 बजकर 55 मिनट
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In meerut: 08 बजकर 04 मिनट
02:55 PM, 24-Oct-2021
जानिए करवा चौथ पर दीपक और छलनी का महत्व
Aaj Karwa Chauth Per Chand Kis Time Per Niklega: करवा चौथ पर अगर सबसे किसी का महत्व होता है तो वह चांद के दर्शन करना , करवा माता की पूजा और छलनी से रात के समय चांद को देखने के बाद अर्घ्य देकर अपने पति की लंबी आयु और मंगलकामना की जाती है। इसके अलावा दीपक का भी विशेष महत्व होता है।
शास्त्रों के अनुसार अग्नि पृथ्वी पर सूर्य का बदला हुआ रूप है। मान्यता है कि अग्निदेव को साक्षी मानकर उसकी मौजूदगी में की गई पूजा अवश्य सफल होती है। प्रकाश ज्ञान का प्रतीक भी है, 'ईश्वर' प्रकाश और ज्ञान-रूप में ही हर जगह व्याप्त हैं। ज्ञान प्राप्त होने से अज्ञान रुपी मनोविकार दूर होते हैं, जीवन के कष्ट मिटते हैं। दीपक जलाने से नकारात्मकता दूर होती है, एवं पूजा में ध्यान केंद्रित होता है जिससे एकाग्रता बढ़ती है।
इसके अलावा कुछ महिलाएं छलनी में दीपक रखकर चांद को देखती हैं और फिर पति का चेहरा देखती हैं। इसकी वजह करवा चौथ में सुनाई जानेवाली वीरवती की कथा से जुड़ा हुआ है। बहन वीरवती को भूखा देख उसके भाइयों ने चांद निकलने से पहले एक पेड़ की आड़ में छलनी में दीप रखकर चांद बनाया और बहन का व्रत खुलवाया।
02:45 PM, 24-Oct-2021
दिल्ली NCR में मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाए बादल
Aaj chand kis time per niklega: आज सभी को शाम के समय चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। लेकिन इस समय दिल्ली NCR में बादल छा गए हैं। ऐसे में क्या करवा चौथ पर चांद का दीदार हो सकेगा या नहीं?
02:21 PM, 24-Oct-2021
दिल्ली,नोएडा और गाजियाबाद में कब निकलेगा चांद
Aaj chand kis time per niklega: अब बस कुछ ही घंटो के बाद करवा चौथ 2021 का पूजन कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा। पूजन के बाद सभी सुहागिन महिलाएं करवा माता की कथा और गीत गाते हुए चांद के निकलने का इंतजार करेंगे। आइए जानते हैं देश का राजधानी और इसके आसपास इलाको में कितने बजे चांद निकलेगा।
1- दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Delhi)
2-नोएडा: 08 बजकर 07 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Noida)
3- गाजियाबाद: 08 बजकर 07 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Ghaziabad)
01:31 PM, 24-Oct-2021
करवा चौथ पर चांद को अर्घ्य देने का मंत्र
Aaj chand kis time per niklega 2021: शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ व्रत पूजा में बिना चांद के दर्शन किए और अर्घ्य देने के यह त्योहार पूरा नहीं माना जाता है। ऐसे में आज शाम के 08 बजकर 07 मिनट पर चांद निकल आएगा। चांद के दीदार करने के बाद उन्हें अर्घ्य देते हुए इस मंत्र का जाप जरूर करें।
चंद्रदेव अर्घ्य मंत्र : (karwa chauth 2021 chandra arghya mantra)
ज्योत्सनापते नमस्तुभ्यं नमस्ते ज्योतिषामपतेः नमस्ते रोहिणिकांतं अर्ध्यं मे प्रतिग्रह्यताम।।
ॐ सोमाय नम:
ॐ रोहिणिकांताय नम:
ॐ चन्द्रमसे नम:
क्षीरोदार्णव सम्भूतम अत्रिनेत्र समुद्भव ग्रहाणार्ध्यं शशांकेमं रोहिण्यांसहितोमम्।।
01:04 PM, 24-Oct-2021
करवा चौथ चंद्रोदय का समय
करवा चौथ चंद्रोदय का समय ( Aaj Karwa Chauth Per Chand Nikalne Ka Time)
Aligarh में चांद निकलने का टाइम : (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Aligarh) : 08 बजकर 06 मिनट
Agra में चांद के दर्शन का समय : (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time in Agra) : 08 बजकर 07 मिनट
Mathura में चंद्रोदय का समय : (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Mathura) : 08 बजकर 08 मिनट
Kolkata में करवा चौथ का चांद : (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Kolkata) : 07 बजकर 36 मिनट