अक्सर हमने अपने बड़ों को कहते सुना है कि उन्हें अपनी आंखों में कुछ दूधिया सा होने के नाते साफ दिखाई नहीं देता । लेकिन वो अपनी आंखों का परीक्षण कराने से कतराते हैं । जिससे उन्हें मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना आवश्यक हो जाता है । शुरूआती दौर में इसकी स्थिति की जानकारी हो जाने पर आंखों को दृष्टिहीनता से बचाया जा सकता है । साथ ही मोतियाबिंद का इलाज किसी अच्छे अस्पताल में ही कराया जाना चाहिए । यह लेख मोतियाबिंद या उसके ऑपरेशन से प्रभावित लोगों के लिए निश्चय ही सहायक होगा ।
मोतियाबिंद क्या है?
मोतियाबिंद आंख की वह स्थिति है जहां पर आंखों में दूधिया प्रभाव के कारण आप की दृष्टि धुंधली हो जाती है । मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों की आंखो पर धुंधला बिम्ब बनता है । जिसकी वजह से उन्हें रात में देखने में मुश्किल होती है साथ ही तेज रोशनी में भी दिक्कत होती है । हाल के अध्ययनों के मुताबिक दृष्टिहीनता व दृष्टि क्षीणता का प्रमुख कारण मोतियाबिंद है ।