DSRVS Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं और इसके लिए मेहनत कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। डिजिटल शिक्षा तथा रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती अप्रेंटिस एक्ट-1961 के तहत जारी हुई है। जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट www.ideedonline.ac.in पर जाकर जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें।
DSRVS Recruitment 2022: इन पदों पर होनी हैं भर्तियां
डिजिटल शिक्षा तथा रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) में जारी की गई भर्ती के माध्यम से कंटेंट राइटर और ऑफिस असिस्टेंट के कुल 333 रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इसे पढ़ सकते हैं। हालांकि, भर्ती में जारी की गई सीटों की संख्या में परिवर्तन भी हो सकता है।
1. कंटेंट राइटर के लिए पदों की संख्या- 236
2. ऑफिस असिस्टेंट के लिए पदों की संख्या- 97
DSRVS Recruitment 2022: योग्यता मानदंड
इस भर्ती में कंटेंट राइटर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की मार्कशीट और कंप्यूटर ज्ञान में डिप्लोमा का होना जरूरी है। वहीं, ऑफिस असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर ज्ञान में डिप्लोमा का होना जरूरी है।
DSRVS Recruitment 2022: डिजिटल शिक्षा तथा रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) भर्ती से जुड़ीं महत्वपूर्ण तिथियां
1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 21 जनवरी, 2022
2. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 28 फरवरी, 2022
3. जीडी और ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- अभी तय नहीं
DSRVS Recruitment 2022: आयु-सीमा और आवेदन शुल्क
डिजिटल शिक्षा तथा रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) भर्ती के लिए आवेदकों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से 800 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क वापस नहीं की जाएगी।
DSRVS Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
डिजिटल शिक्षा तथा रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में 200 अंकों के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी और इसमे बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी होगा।
DSRVS Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार DSRVS की आधिकारिक वेबसाइट www.ideedonline.ac.in पर जाकर सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
विस्तार
DSRVS Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं और इसके लिए मेहनत कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। डिजिटल शिक्षा तथा रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती अप्रेंटिस एक्ट-1961 के तहत जारी हुई है। जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट www.ideedonline.ac.in पर जाकर जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें।