संवाद न्यूज एजेंसी
सुंदरबनी। पूर्व सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। भाजपा हमेशा पूर्व सैनिकों के साथ खड़ी रही है और आगे भी प्रयास रहेगा कि समस्याओं का समाधान किया जाए। यह बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. निर्मल सिंह ने सुंदरबनी में डीडीसी सदस्य के कार्यालय में आयोजित बैठक में कहीं।
शनिवार को आयोजित बैठक का मकसद पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए काम करना, समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल करना और उनका समाधान करना था। इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान मीना शर्मा पूर्व जिला प्रधान कैप्टन सोम भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों को कोई भी समस्या है तो वह वीर चक्र प्राप्त कैप्टन स्वर्ण सिंह या अन्य भाजपा नेताओं से बात करें। कैप्टन स्वर्ण सिंह वीर चक्र विजेता व अन्य नेताओं ने पूर्व सैनिकों की समस्याएं उजागर करते हुए उनके समाधान की अपील की। उन्होंने कहा कि सुंदरबनी में पूर्व सैनिकों के लिए एक स्पेशल सेल बनाया गया है। पूर्व सैनिकों को कोई समस्या है तो तुरंत संपर्क करें। बैठक में भाजपा नेता कैप्टन सोमदत्त, भूतपूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, प्रीतम शर्मा शास्त्री, सरपंच अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।