परिसीमन आयोग के जम्मू संभाग में छह व कश्मीर संभाग में एक विधानसभा सीट बढ़ाने के प्रस्ताव पर रणनीति तय करने के लिए गुपकार गठबंधन की मंगलवार को जम्मू में बैठक है। बैठक के बाद गुपकार गठबंधन के नेता प्रेस से भी वार्ता करेंगे। नेशनल कांफ्रेंस और गुपकार गठबंधन के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के बठिंडी स्थित निवास पर होने वाली बैठक में परिसीमन आयोग के प्रसताव पर खासतौर से चर्चा होगी। बैठक से पहले गुपकार डिक्लेरेशन ने कहा कि बैठक में हम जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेंगे। हम परिसीमन आयोग के मसौदे पर भी चर्चा करेंगे।
गुपकार गठबंधन में नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, सीपीआई, सीपीआई (एम) और जम्मू-कश्मीर अवामी नेशनल कांफ्रेंस के नेता बैठक में शामिल होंगे। डॉ. फारूक अब्दुल्ला जोकि परिसीमन आयोग की बैठक में शामिल थे, वह गठबंधन के नेताओं को प्रस्ताव के मसौदे की जानकारी देंगे। पीडीपी की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पुंछ जिले से जम्मू पहुंच चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: युवाओं को अवसर के लिए सरकार ने यूसीबी दुबई के साथ किया करार
सूत्रों के अनुसार परिसीमन आयोग के प्रस्ताव पर गुपकार गठबंधन में शामिल पार्टियां पहले से ही कड़ा ऐतराज जता चुकी हैं। ऐसे में गुपकार गठबंधन की बैठक में परिसीमन आयोग के प्रस्तावों के खिलाफ ही रणनीति तैयार होगी। यह तय है।
गुपकार परिसीमन प्रस्ताव के विरोध में एक को श्रीनगर में प्रदर्शन
परिसीमन आयोग के जम्मू संभाग में छह और कश्मीर संभाग में एक विधानसभा सीट बढ़ाने के प्रस्ताव पर जम्मू कश्मीर में सियासी पारा चढ़ गया है। गुपकार गठबंधन ने आयोग के इस ड्राफ्ट को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय और समुदाय स्तर पर दूरियां बढ़ेंगी। लोगों में विभाजन होगा। इसके विरोध में गठबंधन के दलों ने श्रीनगर में एक जनवरी को सुबह 11 बजे प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
विस्तार
परिसीमन आयोग के जम्मू संभाग में छह व कश्मीर संभाग में एक विधानसभा सीट बढ़ाने के प्रस्ताव पर रणनीति तय करने के लिए गुपकार गठबंधन की मंगलवार को जम्मू में बैठक है। बैठक के बाद गुपकार गठबंधन के नेता प्रेस से भी वार्ता करेंगे। नेशनल कांफ्रेंस और गुपकार गठबंधन के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के बठिंडी स्थित निवास पर होने वाली बैठक में परिसीमन आयोग के प्रसताव पर खासतौर से चर्चा होगी। बैठक से पहले गुपकार डिक्लेरेशन ने कहा कि बैठक में हम जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेंगे। हम परिसीमन आयोग के मसौदे पर भी चर्चा करेंगे।
गुपकार गठबंधन में नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, सीपीआई, सीपीआई (एम) और जम्मू-कश्मीर अवामी नेशनल कांफ्रेंस के नेता बैठक में शामिल होंगे। डॉ. फारूक अब्दुल्ला जोकि परिसीमन आयोग की बैठक में शामिल थे, वह गठबंधन के नेताओं को प्रस्ताव के मसौदे की जानकारी देंगे। पीडीपी की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पुंछ जिले से जम्मू पहुंच चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: युवाओं को अवसर के लिए सरकार ने यूसीबी दुबई के साथ किया करार
सूत्रों के अनुसार परिसीमन आयोग के प्रस्ताव पर गुपकार गठबंधन में शामिल पार्टियां पहले से ही कड़ा ऐतराज जता चुकी हैं। ऐसे में गुपकार गठबंधन की बैठक में परिसीमन आयोग के प्रस्तावों के खिलाफ ही रणनीति तैयार होगी। यह तय है।
गुपकार परिसीमन प्रस्ताव के विरोध में एक को श्रीनगर में प्रदर्शन
परिसीमन आयोग के जम्मू संभाग में छह और कश्मीर संभाग में एक विधानसभा सीट बढ़ाने के प्रस्ताव पर जम्मू कश्मीर में सियासी पारा चढ़ गया है। गुपकार गठबंधन ने आयोग के इस ड्राफ्ट को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय और समुदाय स्तर पर दूरियां बढ़ेंगी। लोगों में विभाजन होगा। इसके विरोध में गठबंधन के दलों ने श्रीनगर में एक जनवरी को सुबह 11 बजे प्रदर्शन करने का फैसला किया है।