लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan murder of a old age women at bundi kota

रंजिश में इंसानियत का कत्ल, जमानत पर छूटकर आई 70 साल की वृद्धा को मार डाला

अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर  Updated Sun, 18 Feb 2018 03:38 PM IST
murder
murder - फोटो : Demo pic

आपसी रंजिश में एक बार फिर इंसानियत का कत्ल हो गया। जिसमें अज्ञात लोगों ने जेल से जमानत पर रिहा होकर आई 70 साल की एक वृद्धा को पीट पीटकर मार डाला।



यह मामला है राजस्थान के बूंदी जिले का। जहां पिछले 18 दिनों में हत्या की तीन वारदातें हो चुकी है। मामला बूंदी जिले के हिंडौली थाना इलाके में नया ढगारियां गांव का है। जहां 70 वर्षीया पूरण कौर पत्नी टहल सिंह की देर रात को खेत पर लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।


सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक नानक राम और थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी ने बताया कि ढगारिया गांव में रहने वाले टहल सिंह व दिलबाग सिंह के परिवारों के बीच खेत के रास्ते को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। 

फोन कॉल का जवाब नहीं देने पर हुआ संदेह

कॉल
कॉल - फोटो : Demo pic
इसके चलते पिछले साल 30 अक्टूबर टहल सिंह ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पड़ोसी दिलबाग सिंह पर सरियों से हमला कर दिया था। जिसमें दिलबाग सिंह की मौत हो गई थी। तब पुलिस ने हत्या के केस में आरोपी टहल सिंह, उसकी पत्नी पूरण कौर और उसके तीनों बेटों की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

पिछले महिने 70 वर्षीया आरोपी पूरण कौर जमानत पर जेल से रिहा होकर बाहर आई थी। तब से वह ढगारिया में अपने खेत में रह रही थी। शुक्रवार रात को पूरण कौर अपनी बेटी और दामाद के साथ खेत पर बने मकान में सामान लेने आई थी।
 
इसके बाद बेटी और दामाद वहां से चले गए। पूरण कौर अकेली थी। वह कमरे में सो रही थी। तब देर रात को अज्ञात लोगों ने पूरण कौर की हत्या कर दी। शनिवार सुबह पूरण कौर की बेटी ने फोन किया।

बेटी ने दी दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट

crime
crime - फोटो : Demo pic
जवाब नहीं मिलने पर संदेह हुआ तब मौके पर जाकर देखा। वहां पूरण कौर लहूलुहान हालत में मृत पड़ी थी। पुलिस का मानना है कि हत्या में 30 अक्टूबर को जानलेवा हमले में मारे गए दिलबाग सिंह के परिजनों का हाथ है।

पुलिस ने मृतका पूरण कौर की बेटी बड़ा नया गांव निवासी करमजीत कौर की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष के सुरजीत सिंह, अवतार सिंह, महेन्द्र कौर, दलजीत सिंह, छींदरपाल और गुरदयाल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;