आपसी रंजिश में एक बार फिर इंसानियत का कत्ल हो गया। जिसमें अज्ञात लोगों ने जेल से जमानत पर रिहा होकर आई 70 साल की एक वृद्धा को पीट पीटकर मार डाला।
यह मामला है राजस्थान के बूंदी जिले का। जहां पिछले 18 दिनों में हत्या की तीन वारदातें हो चुकी है। मामला बूंदी जिले के हिंडौली थाना इलाके में नया ढगारियां गांव का है। जहां 70 वर्षीया पूरण कौर पत्नी टहल सिंह की देर रात को खेत पर लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक नानक राम और थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी ने बताया कि ढगारिया गांव में रहने वाले टहल सिंह व दिलबाग सिंह के परिवारों के बीच खेत के रास्ते को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी।